Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है और मौके से पुलिस ने कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल इलाके में मुठभेड़ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस ऑपरेशन में उन्हें और भी बड़ी सफलता मिल सकती है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार और सुरक्षाबलों ने कई क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप कई नक्सली ढेर हो चुके हैं. बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि यहां बड़े नक्सलियों का गढ़ है, जिसके बाद एक टीम को मौके पर रवाना किया गया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टीम बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भेजी गई थी. जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को मार गिराया और उसकी पहचान की प्रक्रिया की जा रही है.
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं, जो नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सफलता को और बढ़ाते हैं. अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है और माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन में पुलिस को और नक्सलियों को पकड़ने या मारने में सफलता मिल सकती है.