menu-icon
India Daily

CG TET एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा में बैठने वाले हैं तो ऐसे करें चेक; पूरी डिटेल यहां

CG TET 2026 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. परीक्षा 1 फरवरी को दो चरणों में आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट ऑनलाइन हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचना होगा.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
CG TET एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा में बैठने वाले हैं तो ऐसे करें चेक; पूरी डिटेल यहां
Courtesy: Pinterest

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने सीजी टीईटी (छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो लोग इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं यहां उनके लिए पूरी जानकारी दी गई है. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. vyapamcg.cgstate.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते हैं.

सीजी टीईटी परीक्षा 1 फरवरी, 2026 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सुबह का सत्र 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चलेगा और दोपहर का सत्र 3:00 बजे से शाम 5:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा. कैंडिडेट इन आसान चरणों का पालन करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

CG TET 2026 का हॉल टिकट डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाना होगा..
  • होमपेज पर 'एडमिट कार्ड' विकल्प पर क्लिक करें
  • सीजी टीईटी एडमिट कार्ड 2026 लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • एडमिट कार्ड देखने के लिए विवरण जमा करें
  • सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक जांचें, इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.

इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा में बैठने से पहले आपको जारी किए गए निर्देशों के बारे में भी जानकारी ले लेना चाहिए. निर्देशों के अनुसार, कैंडिडेटों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और देर से आने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी तरह की कोई ऐसी वैसी चीज ना लेकर जाएं नहीं तो परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा.

सीधा लिंक यहां 

अगर कैंडिडेटों को परीक्षा केंद्र से संबंधित कोई समस्या आती है, तो वे सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच सहायता नंबर 0771-2972780 या 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेटों को नियमित रूप से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए. 

सीजी टीईटी क्यों होती है?

सीजी टीईटी (छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा होनहार शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती इस परीक्षी के माध्यम से की जाती है.