menu-icon
India Daily

बिहार में 50 करोड़ की चरस तस्करी का भंडाफोड़, नेपाल से भारत में बेचने की थी प्लानिंग

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस और SSB के जवानों ने एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा करते हुए 50 किलो चरस पकड़ी है. इस चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar News
Courtesy: Pinterest

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस और SSB के जवानों ने एक बड़ी मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा करते हुए 50 किलो चरस पकड़ी है. इस चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई शनिवार रात को हुई, जब एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो नेपाल से चरस लेकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चरस तस्कर नेपाल से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी करने की योजना बना रहा था. एसएसबी को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ भारतीय सीमा में घुसने वाला है और इसे देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाना था. इसके बाद, एसएसबी ने तुरंत भारतीय-नेपाल सीमा पर घेराबंदी कर दी.

तस्कर को गिरफ्तार किया गया

तस्कर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिया. एसएसबी के जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली और उसके पास से 50 किलो चरस बरामद हुई. तस्कर की पहचान 'छोटू साह' के नाम से हुई है, जो मझौलिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया का रहने वाला है.

चरस की कीमत 50 करोड़

एसएसबी के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि गिरफ्तार तस्कर ने इस चरस को भारत के विभिन्न हिस्सों में तस्करी करने की योजना बनाई थी. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल, पुलिस और एसएसबी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं, और इस तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.