Tejashwi Yadav Video: पूर्व बिहार उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में वे पटना के मरीन ड्राइव एक्सप्रेसवे जेपी गंगा पथ पर कुछ युवाओं के साथ डांस रील्स बनाते दिख रहे है, जहां उन्होंने बॉलीवुड के ऋतिक रोशन के प्रसिद्ध स्टेप्स भी अपनाए.
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने यह वीडियो अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दिल तो बच्चा है जी... मस्ती टाइम Marine Drive Patna' . वीडियो में वे कुछ लड़कों से डांस स्टेप सीखते और फिर मस्ती के मूड में थिरकते दिख रहे हैं, हरकत में एक बार तो वो लग-भग टवर्ड झुक भी करते नजर आए.
दिल तो बच्चा ही है जी ... मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव
@iHrithik pic.twitter.com/TxelXmsSPb— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 2, 2025Also Read
- Semicon India 2025: 'आर्थिक दबाव के बावजूद भारत की जीडीपी...,' ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी ने कसा तंज
- iPhone Buying Guide: खरीदने जा रहे हैं आईफोन को ठहरिए…! जानें फोन खरीदने का सही समय कब है
- Sukma Naxalite Attack: सुकमा में पुलिस मुखबिरी के शक में बौखलाए नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजन्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'चुनाव के समय ऐसी वीडियो सामने आना उचित नहीं है. प्रशांत की कोई ‘मस्ती टाइम’ वीडियो आपने देखी? नेता की गरिमा बनी रहनी चाहिए.' दूसरे ने बोला, 'अगर हर कोई गाड़ी रोककर रोड पर रील बना सकता है, तो पुलिस भी साथ में होगी क्या? ये मरीन ड्राइव रील बनाने का मंच है क्या ?'
गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2025
रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए।
हम सब सहजता, सरलता और… pic.twitter.com/buNCqKnA3G
एक तीसरे ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की तेजस्वी जी चुनाव के बाद मुख्य काम की ट्रेनिंग ले रहे हैं. यही उनका भविष्य है.' चुनावी जरूरी दौर में तेजस्वी यादव का यह हॉट अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रहा है . एक तरफ जहां वीडियो को मस्ती कहा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या चुनाव के आस-पास ऐसे वीडियो शेयर करना सही है क्या?