menu-icon
India Daily

iPhone Buying Guide: खरीदने जा रहे हैं आईफोन को ठहरिए…! जानें फोन खरीदने का सही समय कब है

iPhone Buying Guide: अगर आप अभी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो रुक जाइए. कोई भी फैसला लेने से पहले, ये खबर जरूर पढ़ें…

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone Buying Guide

iPhone Buying Guide: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहरिए. क्या आपने ये समझने की कोशिश की है, क्या ये सही समय है एक नया आईफोन खरीदने का? अगर नहीं, तो हम हैं न, हम बताते हैं आपको. iPhone 16 हो, iPhone 15 हो या पुराना iPhone 14 खरीदने का मन तो कई यूजर्स का है, क्योंकि इस समय फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स, क्रोमा, अमेजन आदि पर इन्हें काफी अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. 

यहां मिलने वाली डील्स अनदेखी करना कई बार मुश्किल हो जाता है. इनमें से किसी-किसी फोन पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.  लेकिन यकीन मानिए, आईफोन खरीदने का यह सबसे बुरा समय है. चलिए जानते हैं, क्यों…

लॉन्च होने वाला है iPhone 17:

Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है. इस बार कई अपग्रेड्स दिए जाएंगे. लीक्स के अनुसार, बेसिक iPhone 17 मॉडल में भी सभी खूबियां दी जा सकती हैं जिसमें स्मूथ 120Hz डिस्प्ले, नया ए19 चिपसेट, 24MP फ्रंट कैमरा, Pro और Pro Max वर्जन में एक नया डिजाइन आदि शामिल हैं. अगर आप नया ही फोन खरीदना चाहते हैं तो बात अलग है, लेकिन अगर पुराना भी आपको चलेगा, तो जानते हैं कि इन्हें कब खरीदना फायदे का सौदा रहेगा. 

लॉन्च के बाद कीमतें और गिरेंगी:

हर साल, जब Apple कोई नया iPhone लॉन्च करता है, तो पुराने मॉडल्स की कीमतें काफी कम हो जाती हैं. कई बार तो कंपनी कुछ मॉडल्स को बंद कर देती हैं, जिससे उनकी कीमतों में कटौती हो जाती है. इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. इसके अलावा आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद ऑनलाइन स्टोर अपने ऑफर भी शुरू करेंगे जिसमें अतिरिक्त छूट, बैंक डील और कैशबैक शामिल हैं.

सिर्फ यही नहीं, अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल भी आएंगी, जिसके साथ इन फोन्स की कीमत को कम करने के साथ बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे, जिससे फोन की कीमत और भी किफायती हो जाती है. इसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मेगा फेस्टिव सेल सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हो जाएंगी. सबसे कम कीमत पर iPhone खरीदने का यही सबसे अच्छा समय रहेगा.