Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि वैश्विक चुनौतियों और 'आर्थिक स्वार्थ' के माहौल के बावजूद भारत ने आर्थिक वृद्धि हासिल की है. उन्होंने यह टिप्पणी दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में की, जहां उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती और दुनिया के भरोसे पर जोर दिया.
पीएम मोदी ने कहा, 'एक बार फिर भारत ने हर अपेक्षा और हर आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है. जब पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही है और आर्थिक स्वार्थ की वजह से चुनौतियां खड़ी की जा रही हैं. वहीं, उसी समय भारत ने 7.8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है.
#WATCH | At Semicon India 2025, Prime Minister Narendra Modi says, "Just a few days ago, the GDP numbers for the first quarter of this year have come. Once again, India has performed better than every expectation, every assessment. At a time when there are concerns in the economy… pic.twitter.com/MbDg4UkCOd
— ANI (@ANI) September 2, 2025Also Read
- अमेरिका की इकोनॉमी को ICU में पहुंचाना चाहते हैं ट्रंप? दवाओं पर 200% टैरिफ लगाने की प्लानिंग, जानें भारत पर क्या होगा असर
- India Germany Relations: ट्रंप की अपील को जर्मनी ने ठुकराया, भारत संग रिश्ते और गहरे करने का ऐलान
- India China Relations: नेहरू से मोदी तक... हर प्रधानमंत्री के दौर में कैसे उतार-चढ़ाव से गुजरे भारत-चीन के संबंध, जानें रिश्तों की पूरी दास्तान
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत तक का भारी शुल्क लगाया है. अगस्त में ट्रंप प्रशासन ने पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और फिर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क जोड़ दिया. ट्रंप ने यह कदम 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' अभियान के तहत उठाया था और भारत की रूसी तेल खरीद को इसका कारण बताया था.
इन टैरिफ को भारत ने अनुचित करार दिया है. इसके बावजूद भी भारत की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा है. यह डेटा जनवरी-मार्च की 7.4 प्रतिशत वृद्धि से भी ज्यादा है.
सेमिकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है और भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर उद्योग का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. इस अवसर पर उन्हें देश में बने पहले चिप भी प्रस्तुत किए गए.
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत वैश्विक आपूर्ति शृंखला में अहम भूमिका निभा रहा है और आने वाले वर्षों में सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल तकनीक में अग्रणी बनेगा. उन्होंने कहा कि भारत की स्थिर नीतियां और विशाल बाजार इसे दुनिया के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य बनाते हैं. इस दौरान पीएम मोदी का बयान ट्रंप टैरिफ पर तंज माना गया. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्वार्थ से भरे माहौल में भारत ने न केवल अपनी विकास दर को ऊंचा रखा बल्कि वैश्विक भरोसे को भी मजबूत किया है.