menu-icon
India Daily

बिहार के सारण में दर्दनाक सड़क हादसा, टायर फटने से पिकअप वैन पलटी, 5 की मौत, 18 घायल

बिहार के सारण जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और 18 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास हुई, जब एक पिकअप वैन का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bihar News
Courtesy: social media

Bihar News: बिहार के सारण जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और 18 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास हुई, जब एक पिकअप वैन का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार चालक ने गाड़ी को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वैन सड़क से उतरकर पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा.

बिहार के सारण में दर्दनाक सड़क हादसा

पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. पिकअप वैन में लगभग 25 लोग सवार थे, जो दिघवारा से वैशाली के सराय जा रहे थे. वैन में मक्का भी लदा हुआ था. टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत सोनपुर के उप-मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

टायर फटने से पिकअप वैन पलटी

सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वैन में ओवरलोडिंग और पुराने टायरों के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया और घायलों के लिए उचित इलाज के निर्देश दिए. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की गई है.

दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया

यह हादसा सड़क सुरक्षा और वाहन रखरखाव की कमी की ओर इशारा करता है. ग्रामीण इलाकों में ओवरलोडिंग और खराब टायरों की समस्या आम है, जिसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन ने बाजितपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जांच का वादा किया है. इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है और लोग सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता की मांग कर रहे हैं.