menu-icon
India Daily

Mukul Mishra Viral Video: 5 मिनट में 32 आम खा गए मुकुल, वीडियो देख लोग बोले- 'क्या स्पीड है'; देखें वायरल VIDEO

Mukul Mishra Viral Video: बिहार के मधुबनी में आम महोत्सव में एक अनोखी प्रतियोगिता हुई, जहां मुकुल मिश्रा ने 5 मिनट में 32 आम खाकर पहला स्थान जीता. इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Mukul Mishra Viral Video
Courtesy: social media

Mukul Mishra Viral Video: बिहार के मधुबनी जिले के सरिसब पाही गांव में आयोजित 'आम महोत्सव' में एक दिलचस्प और अनोखी प्रतियोगिता ने सभी को हैरान कर दिया. इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र मुकुल मिश्रा ने महज 5 मिनट में 32 आम खाकर यह प्रतियोगिता जीत ली. उनका यह कारनामा अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, और लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

मधुबनी जिले के सरिसब पाही गांव में आयोजित इस 'आम महोत्सव' में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें भाग लेने के लिए दर्जनों लोग शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में मुकुल मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 5 मिनट में 32 आम खा डाले. उनका यह असाधारण प्रयास सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गया है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग लाइन से बैठकर आम खा रहे हैं, लेकिन मुकुल की गति किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. उनके खाते हुए आम की स्पीड देखकर हर कोई हैरान है.

आम खाने की स्पीड देख लोग रह गए हैरान

मुकुल मिश्रा की तेज गति ने प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया. वीडियो में दिख रहा है कि वे आम खा रहे हैं और समय खत्म होने से पहले ही वे 32 आम खा चुके हैं. इस अद्भुत प्रदर्शन के कारण उन्हें पहले स्थान से नवाजा गया. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस विषय में विभिन्न विचार साझा कर रहे हैं और मुकुल के इस अनोखे कारनामे को सराह रहे हैं.

आम महोत्सव का बढ़ता आकर्षण

भारत में आम को एक विशेष स्थान प्राप्त है, खासकर गर्मी के मौसम में यह फल लोगों की पहली पसंद बन जाता है. बिहार के लोग आम के विभिन्न प्रकार का आनंद लेते हैं और कई स्थानों पर आम महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इन आयोजनों में आम खाने की प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जिसमें जीतने वाले को आकर्षक पुरस्कार दिए जाते हैं. मधुबनी का 'आम महोत्सव' इसी प्रकार का आयोजन था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.