menu-icon
India Daily

'आप CM हैं फैशन डिजाइनर नहीं', महिलाओं पर नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर भड़के तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav slams CM Nitish Kumar : तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की महिलाओं के पहनावे पर उनकी पुरानी टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि यह राज्य की आधी आबादी का अपमान है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Tejashwi Yadav slams CM Nitish Kumar over Women Dress remarks
Courtesy: Social Media

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के पहनावे पर की गई टिप्पणी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि यह बयान बिहार की आधी आबादी के प्रति सीधा अपमान है.

नीतीश कुमार ने बिहार के बेगूसराय जिले में अपने 'प्रगति यात्रा' के दौरान एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "लड़कियां अब इतनी आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. वे अच्छी तरह से बोलती हैं और अच्छी ड्रेस पहनती हैं. क्या पहले ऐसी ड्रेसिंग देखने को मिलती थी?" इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने कड़ा पलटवार किया.

तेजस्वी यादव का पलटवार

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कड़ी चेतावनी दी, कहां कि "आप मुख्यमंत्री हैं, फैशन डिजाइनर नहीं. महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी करने की बजाय अपने दिमागी स्तर को सुधारें." उन्होंने कहा, "पहले बिहार की बेटियाँ केवल कपड़े ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और इज्जत भी पहनती थीं. नीतीश जी, आप महिलाओं के कपड़े वैज्ञानिक बनने की कोशिश ना करें."

महिलाओं का सम्मान और आत्मनिर्भरता

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार की महिलाएँ आज भी आत्मसम्मान और सम्मान से जीती हैं. उनका कहना था कि नीतीश कुमार को यह समझने की जरूरत है कि महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करना उनकी स्वतंत्रता और गरिमा का उल्लंघन है. महिलाओं को उनकी मेहनत और आत्मविश्वास के लिए सराहा जाना चाहिए, न कि उनके कपड़ों के आधार पर.

लालू यादव की टिप्पणी और विवाद

इससे पहले तेजस्वी यादव के पिता और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार के बारे में विवादित बयान दिया था. लालू यादव ने नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह महिलाओं के कार्यक्रम में महिलाओं को देखने के लिए जा रहे हैं. इस बयान ने भी एक नया विवाद खड़ा कर दिया था.