menu-icon
India Daily

'पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी...' CM नीतीश कुमार बेगूसराय में ये क्या बोल गए, देखें VIDEO

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. इसके अंतर्गत वो बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं और राज्य की योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. शुक्रवार को वो इसी सिलसिले में बेगूसराय पहुंचे थे.

Nitish kumar girls Dress
Courtesy: X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर अजीब बयान दिया. उन्होंने बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान ये टिप्पणी की. वो यहां जीविका दीदियों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने जब ये बयान दिया उस समय वहां पर मंत्री विजय कुमार चौधरी और सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. 

उन्होंने उनसे बातचीत में कहा कि  पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी जी. अब कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती कितना बढ़िया हैं. पहले नहीं बोल पाती थी.बहुत अच्छा है. जहां कभी भी भी जाते हैं जीविका दीदी का दर्शन करते हैं देखने के लिए.

नीतीश कुमार पहले भी कर चुके हैं टिप्पणी
नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के लिए पूरे बिहार में घूम रहे हैं. इससे पहले वो सारण में भी महिलाओं पर टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि था कि हम सभी को माता ने पैदा किया है. उनकी इस टिप्पणी से सम्राट चौधरी असहज नजर आए थे.  

लालू ने नीतीश पर बोला था हमला

जेडीयू के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा था. लालू ने कहा था कि नीतीश कुमार यात्रा पर नहीं निकले हैं बल्कि वह 'आंख सेंकने' जा रहे हैं. वहीं लालू के बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयानों पर कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें अब आराम की जरूरत है. वे थके हुए हैं.

640 योजनाओं का किया उद्घाटन
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के बेगुसराय में पहुंचकर यहां की जनता को 558 करोड़ की योजनाओं की सौगात थी. नीतीश ने 640 योजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. बता दें कि इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.इसलिए नीतीश अभी से सड़कों पर उतर चुके हैं. यात्रा के तीसरे चरण में वो बेगूसराय पहुंचे.