menu-icon
India Daily

Bihar Election Seats Sharing: आज है 'सुपर संडे'.. बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर होगा फैसला, दिल्ली से पटना तक मंथन जारी

Bihar Election Seats Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज का दिन 'सुपर संडे' साबित हो सकता है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपने सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला करने जा रहे हैं. दिल्ली और पटना में चल रही बैठकों में आज बड़े राजनीतिक निर्णय लिए जाएंगे, जो चुनाव की दिशा तय करेंगे.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Bihar Election Seats Sharing: आज है 'सुपर संडे'.. बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर होगा फैसला, दिल्ली से पटना तक मंथन जारी
Courtesy: Pinterest

Bihar Election Seats Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज का दिन राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम साबित होने जा रहा है. इसे राजनीतिक गलियारों में ‘सुपर संडे’ कहा जा रहा है क्योंकि आज दिल्ली से पटना तक सीट बंटवारे पर निर्णायक मंथन और फैसले होने की उम्मीद है. एक ओर एनडीए अपनी सीट बंटवारे की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटा है, तो दूसरी ओर महागठबंधन के नेता भी उम्मीदवारों की सूची को लेकर गहन चर्चा में हैं.

पटना में शनिवार देर रात राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने टिकट वितरण और सीट बंटवारे को लेकर लंबी चर्चा की. बैठक के बाद तय हुआ कि तेजस्वी यादव आज दिल्ली जाकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे, ताकि गठबंधन के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा सके.

उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर

उधर, दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर शनिवार को हुई एनडीए की बैठक करीब आठ घंटे चली. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, आज सुबह होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

मुख्यमंत्री पद का चेहरा

संभावित सीट फॉर्मूले के अनुसार, भाजपा और जेडीयू 101-102 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. एलजेपी (चिराग) को 26 सीटें, हम (जीतन राम मांझी) को 8 सीटें और आरएलएम (उपेंद्र कुशवाहा) को 7 सीटें मिल सकती हैं. एनडीए ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे.

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी

महागठबंधन की ओर से भी सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी है, लेकिन अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों के मुताबिक, राजद को 134-135 सीटें, कांग्रेस को 54-55, वाम दलों को लगभग 30 और वीआईपी को 18 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा जेएमएम और आरएलजेपी को 2-2 सीटें देने का प्रस्ताव है. हालांकि कांग्रेस अतिरिक्त 10 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है, जबकि CPI-ML ने तेजस्वी यादव के ऑफर को खारिज कर दिया है.