menu-icon
India Daily

बिहार की राजनीति में हलचल! JDU के रणविजय सिंह ने लालू यादव से की मुलाकात, क्या फिर बदलेंगे सियासी समीकरण?

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में हलचल तेज JDU के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ने लालू यादव से की मुलाकात. रणविजय ने इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताया और कहा कि वे लालू को जन्मदिन की बधाई देने गए थे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
ranvijay meets lalu yadav
Courtesy: social media

Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में मंगलवार को एक बार फिर हलचल तेज हो गई जब जेडीयू के पूर्व विधान परिषद सदस्य (MLC) रणविजय सिंह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके राबड़ी आवास पहुंचे. इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का नया दौर शुरू कर दिया है.

रणविजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस मुलाकात को पूरी तरह व्यक्तिगत करार दिया. उन्होंने कहा, 'मैं लालू यादव जी को उनके जन्मदिन की बधाई देने आया था. 11 जून को आ नहीं पाया था, इसलिए आज मिलकर शुभकामनाएं दीं.' उन्होंने यह भी साफ किया कि इस भेंट का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

लालू यादव के जन्मदिन पर प्रदेशभर में उत्सव

गौरतलब है कि 11 जून को लालू यादव ने अपना जन्मदिन मनाया था. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तलवार से केक काटकर इस दिन को खास बनाया. पूरे राज्य में राजद समर्थकों ने उत्साह के साथ यह दिन मनाया और जगह-जगह बधाई कार्यक्रम आयोजित किए गए. ऐसे में लालू यादव से मिलने का रणविजय सिंह का फैसला सियासी दृष्टि से अहम माना जा रहा है.

क्या रणविजय सिंह की होगी RJD में वापसी?

रणविजय सिंह पूर्व में राजद से ही जेडीयू में आए थे. ऐसे में जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे दोबारा राजद में लौटने का मन बना रहे हैं, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'इस मुलाकात को राजनीतिक रंग न दें. मेरा लालू यादव जी से पुराना व्यक्तिगत संबंध है. यह शुद्ध रूप से एक शिष्टाचार भेंट थी.'

कयासों का दौर जारी

हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बिहार में हाल के सियासी समीकरणों को देखते हुए कोई भी व्यक्तिगत मुलाकात यूं ही नहीं होती. नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए सरकार में लगातार बदलते रिश्तों और दल-बदल की घटनाओं को देखते हुए यह मुलाकात भविष्य के किसी राजनीतिक घटनाक्रम का संकेत हो सकती है.