Dilip Jaiswal Cried: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल खुद को संभाल नहीं पाए और कार्यक्रम में पीएम का भाषण सुनते हुए रो पड़े. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में दरभंगा में राजद और कांग्रेस के एक साझा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहे गए थे. इस बयान ने राजनीति को गरमा दिया और बीजेपी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस मुद्दे ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया.
#WATCH | Patna | At an event in Bihar today, Prime Minister Narendra Modi responded to the derogatory remarks on him and his late mother at a Mahagathbandhan event last month.
Bihar BJP President Dilip Jaiswal breaks down as he watches PM Modi speak. pic.twitter.com/qpH9FAU83e— ANI (@ANI) September 2, 2025Also Read
- तेजस्वी यादव ने आधी रात में बच्चों संग किया डांस, वीडियो शेयर कर किसने कहा ऋतिक रोशन?
- Bihar Elections 2025: SIR के बाद अब बिहार में आएगा हाई-टेक वोटर ID कार्ड, जानें कब और कैसे मिलेगा नया कार्ड
- Hydrogen Bomb Controversy: राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, बताया गैर जिम्मेदाराना राजनीति
इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित किया. इस भाषण में उन्होंने विपक्ष को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन किसी की मां का अपमान अस्वीकार्य है. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को चुनाव में सबक सिखाया जाना चाहिए.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके जीवन में मां का स्थान बहुत ऊंचा है और मां को अपशब्द कहना केवल उनका ही नहीं बल्कि पूरे देश की संस्कृति और परंपरा का अपमान है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लड़ाई सिद्धांतों और विकास के मुद्दों पर होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत और पारिवारिक अपमान पर.
पीएम मोदी के इन शब्दों को सुनते ही बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू बह निकले. मंच पर मौजूद कई अन्य नेता भी भावुक दिखाई दिए. यह घटना वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच भी चर्चा का विषय बनी रही.
इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने विपक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि ऐसे बयानों से उनकी मानसिकता का पता चलता है. वहीं कांग्रेस और राजद ने सफाई देते हुए कहा कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और बीजेपी इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है.