Hydrogen Bomb Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान ने बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. सोमवार को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पहले 'एटम बम' फोड़ा था और अब BJP के खिलाफ 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है. उनका इशारा चुनाव आयोग और भाजपा पर लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों से जुड़ा था.
राहुल गांधी ने सभा में दावा किया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर 65 लाख से अधिक मतदाताओं को सूची से बाहर करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मताधिकार की चोरी नहीं है, बल्कि यह रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की भी चोरी है.
BJP ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है कि राहुल गांधी के बयानों को समझना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, 'एटम बम और हाइड्रोजन बम का चुनाव से क्या लेना-देना? राहुल गांधी गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और इससे वह खुद का ही अपमान कर रहे हैं.'
VIDEO | Delhi: Addressing a press conference, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “Rahul Gandhi's Yatra has ended today in Patna. Patna is my Lok Sabha constituency and it’s my right to ask questions to him. I reached Delhi yesterday… He is talking about the ‘Hydrogen bomb’. The… pic.twitter.com/CLL1jqP9L5
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2025
भाजपा ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी की पटना रैली में भीड़ जुटाने के लिए 20 हजार लोग उत्तर प्रदेश के देवरिया से लाए गए थे. पार्टी ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है.
इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा इलाके में वोटर फ्रॉड का आरोप लगाया था और दावा किया था कि एक कमरे में 80 वोटर दर्ज किए गए हैं. हालांकि, मकान मालिक ने मीडया से बातचीत में इस दावे को खारिज कर दिया था. राहुल गांधी ने इसे 'एटम बम' करार दिया था और अब बिहार वोटर सूची विवाद को 'हाइड्रोजन बम' बताया है.