menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव 2025: कट्टा,कटुता, क्रूरता,कुशासन, करप्शन...', PM मोदी ने RJD के 'जंगलराज' की बताई पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में एक रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला किया. पीएम ने पार्टी पर बिहार को जंगल राज के युग में धकेलने का आरोप लगाया है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
बिहार चुनाव 2025: कट्टा,कटुता, क्रूरता,कुशासन, करप्शन...', PM मोदी ने RJD के 'जंगलराज' की बताई पहचान
Courtesy: X and Pinterest

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. मुजफ्फरपुर में हुई एक विशाल रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष बिहार को एक बार फिर जंगलराज के दौर में ले जाना चाहता है, जहां भ्रष्टाचार, भय और कुशासन ने राज्य की प्रगति रोक दी थी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को सत्ता से दूर रखें जो बिहार की छवि को फिर धूमिल करना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस न केवल विकास की राह में बाधा हैं, बल्कि अब आस्था और संस्कृति का भी अपमान कर रहे हैं. उन्होंने छठी मईया का उदाहरण देते हुए कहा कि जो लोग भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने की परंपरा को ड्रामा कहते हैं, वे बिहार की आत्मा का अपमान कर रहे हैं. मोदी ने वादा किया कि उनकी सरकार छठ पर्व को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

छठ को यूनेस्को विरासत का दर्जा दिलाने की मांग

इस त्योहार के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.' उन्होंने कहा कि यह त्योहार 'मानवता और भक्ति के उत्सव' के रूप में वैश्विक मान्यता का हकदार है.

'यहां की लीची जितनी मीठी...'

हल्के-फुल्के अंदाज में पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के लोगों और उपज की सराहना करते हुए कहा, 'यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी है यहां की बोली.' भीड़ ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की, विशेषकर महिलाओं और युवाओं की बड़ी भीड़ ने. आगामी बिहार चुनावों में समर्थन का आह्वान करते हुए, उन्होंने अपने ट्रेडमार्क नारे फिर एक बार, एनडीए सरकार! के साथ मतदाताओं से आग्रह किया.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर छठी मइया का अपमान करने का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए उन पर राजनीतिक लाभ के लिए छठी मैय्या का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने छठी मैय्या पर विपक्ष की कथित टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या चुनाव में वोट के लिए कोई छठी मैय्या का अपमान कर सकता है? क्या बिहार और देश की जनता ऐसा अपमान बर्दाश्त करेगी?' उनके इस बयान पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.

छठ गीतों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल

प्रधानमंत्री ने युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी छठ गीत प्रतियोगिता की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि युवा छठ गीतों की समृद्ध विरासत से और गहराई से जुड़ें. ये भक्ति गीत इस त्योहार के मूल्यों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाते हैं.'

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के कलाकार भाग लेंगे, जिससे 'नई आवाजें, नए गीत और भक्ति की नई अभिव्यक्तियां उभरने में मदद मिलेगी.'

'हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आस्था और प्रकृति के इस पवित्र उत्सव को वैश्विक मंच पर उचित स्थान मिले. यह प्रक्रिया लंबी और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम छठ महापर्व को यूनेस्को द्वारा मानवता को एकजुट करने वाले त्योहार के रूप में मान्यता दिलाने के लिए दृढ़ हैं,' उन्होंने कहा, और वातावरण में 'भारत माता की जय' के नारे गूंज रहे थे.