बिहार विधानसभा चुनाव की धमक बढ़ते ही राजनीतिक हलचल के साथ सट्टा बाजारों में भी जोरदार बहस छिड़ गई है. राजस्थान के प्रसिद्ध फलोदी सट्टा बाजार ने बिहार के नतीजों पर अपनी भविष्यवाणी कर दी है.
फलोदी सट्टा बाजार ने बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भारी बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान से ठीक पहले ये आंकड़े सियासी समीकरणों को नया मोड़ दे रहे हैं.
फलोदी के सटोरियों के अनुसार, बीजेपी-नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 135 से 138 सीटें हासिल हो सकती हैं. यह अनुमान राज्य की 243 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत (122 सीटें) से कहीं आगे इशारा करता है.
सट्टा बाजार में NDA पर दांव लगाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो गठबंधन की संगठनात्मक ताकत और प्रचार रणनीति को दर्शाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि विकास और जातिगत समीकरण NDA के पक्ष में काम करेंगे.
वहीं, आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन की राहें कठिन नजर आ रही हैं. सट्टा बाजार ने महागठबंधन को मात्र 93 से 96 सीटें देने का पूर्वानुमान लगाया है, जो पिछली बार से काफी कम है.
प्रचार अभियान तेज होने के बावजूद, आंतरिक कलह और वोट बंटवारे की आशंका ने सटोरियों का भरोसा कम कर दिया है. मतदाता ध्रुवीकरण NDA की ओर झुकाव बता रहा है.
फिलहाल, फलोदी बाजार ने किसी उम्मीदवार की व्यक्तिगत जीत-हार पर दांव नहीं लगाए हैं. सटोरियों का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में चुनावी माहौल साफ होने पर ये भाव जारी होंगे.
बिहार की सियासत में सट्टा बाजार के ये संकेत अक्सर सटीक साबित होते हैं, जो पार्टियों को रणनीति बदलने का संकेत दे रहे हैं. कुल मिलाकर, NDA की जीत की लहर सट्टेबाजों के बीच हावी है.
बिहार विधानसभा के चुनाव दो चरण- पहला चरण 6 नवंबर 2025 और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को होगा. वहीं चुनाव का परिणाम 14 नवंबर 2025 को आएगा.