किशनगंज: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को बिहार के किशनगंज जिले में सीमांचल के लोगों के लिए जनसभा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके समर्थकों को धमका रही है, लेकिन वे सीमांचल के लोगों के लिए मरने तक को तैयार हैं.
इसके साथ ही ओवैसी ने पोठिया में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के समर्थन में रैली की और कहा कि अब जनता 'माफिया राज’ के खिलाफ खड़ी हो. उन्होंने सीमांचल की बदहाली का जिम्मेदार नीतीश कुमार और लालू परिवार को ठहराया.
ओवैसी ने कहा कि 11 साल पहले जब वे पहली बार बिहार आए थे, तब से सीमांचल की इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमने कामयाबी भी देखी और नाकामी भी, लेकिन सीमांचल की जनता को कभी नहीं छोड़ा.' उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कभी बीजेपी तो कभी राजद से हाथ मिलाया, पर सीमांचल की हालत नहीं सुधरी. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है.
पोठिया की सभा में ओवैसी ने कहा, 'आपने नीतीश कुमार को 20 साल और लालू परिवार को 15 साल दिए, लेकिन सीमांचल में विकास नहीं हुआ.' उन्होंने कहा कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में 25वें स्थान पर है, जबकि हैदराबाद शीर्ष पर है. ओवैसी बोले कि यह सरकारें सीमांचल को गरीब बनाए रखने की साजिश कर रही हैं ताकि उनकी राजनीति चलती रहे.
VIDEO | Kishanganj: AIMIM chief Asaduddin Owaisi addresses a public gathering at Pothia while campaigning for his party's candidate.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 29, 2025
He says, “Congress threatened AIMIM supporters. I'm ready to die for the people of Seemanchal. I appeal to voters not to stand by 'mafia-raj'.”… pic.twitter.com/hvYsjiQ37A
AIMIM प्रमुख ने कहा कि किशनगंज में 50% बच्चे अविकसित हैं और 55% इलाका हर साल बाढ़ की मार झेलता है. उन्होंने कहा, 'यहां गरीब परिवार गरीबी रेखा से नीचे जी रहे हैं, गांवों में अस्पतालों की कमी है, और मुस्लिम औरतों की मौत दर सबसे ज्यादा है.' ओवैसी ने कहा कि दिल्ली और पटना में तो विकास दिखता है, पर सीमांचल में अब भी अंधेरा है.
ओवैसी ने कहा, 'सीमांचल बिहार का हिस्सा है, लेकिन नीतीश कुमार का दिल राजगीर में अटका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीमांचल के लोगों को घुसपैठिया कहती है, जबकि सीमांचल के मुसलमान असली भारतीय हैं. ओवैसी बोले, मैं डरने वाला नहीं, जालिमों से लड़ने आया हूं.'
AIMIM इस बार 59 सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है, जिनमें से 30 सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ओवैसी के साथ मंच पर बहादुरगंज से प्रत्याशी तौसीफ आलम मौजूद रहे. उन्होंने कहा, 'सेकुलर पार्टियां कहां थीं जब मुसलमानों की आवाज दबाई जा रही थी?' ओवैसी ने सीमांचल में 100 से अधिक क्लिनिक, नई सड़कें और पुल बनाने का वादा किया. सभा में भारी भीड़ ने 'इंसाफ दो सीमांचल को' के नारे लगाए.