Bihar News: पटना में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. यह वारदात शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मचा दी.
घटना के समय अस्पताल में मरीज, स्टाफ और अन्य लोग मौजूद थे. गोलियों की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गोली का शिकार हुआ युवक चंदन मिश्रा है, जो बक्सर जिले के सोनबरसा का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 25-30 साल बताई जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि चंदन मिश्रा पर पहले से हत्या समेत करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल पैरोल पर बाहर था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था.
पुलिस के अनुसार, चार हमलावर बाइक पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे और सीधे सेकेंड फ्लोर के कमरा नंबर 209 में घुस गए. वहां उन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसाईं. गोली उसके सीने और पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसे अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.
घटनास्थल से पुलिस ने गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. यह हमला दिनदहाड़े हुआ है, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.