menu-icon
India Daily

पटना में ट्रिपल मर्डर, कारोबारी की हत्या कर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पटना में जमीन विवाद को लेकर कारोबारी अशरफी राय की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद भीड़ ने दोनों हमलावरों को पकड़कर भाला, गड़ासा और पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Patna Triple Murder Case India Daily
Courtesy: Social Media

पटना: राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक इलाके में सोमवार को सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने 65 वर्षीय कारोबारी अशरफी राय की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक 6 राउंड फायर किए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

भागते बदमाशों को भीड़ ने घेरा

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर बाइक से भागने लगे, लेकिन गोली की आवाज सुनकर जुटी भीड़ ने उनका पीछा किया. कुछ ही मिनटों में लगभग 200 मीटर दूर लोगों ने दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि उन्होंने भाला, गड़ासा, ईंट और पत्थरों से दोनों को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक भीड़ वहां से वापस अपने घरों में जा चुकी थी.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

DSP के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह मामला लगभग 20 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन के विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हालांकि, मृत व्यापारी के परिवार ने कहा कि जमीन विवाद की चर्चा तो थी, लेकिन किससे दुश्मनी थी, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस एंगल पर विस्तृत जांच कर रही है.

मौके से मिले 10 से अधिक खोखे

पुलिस ने घटनास्थल से 10 से ज्यादा खोखे बरामद किए हैं. इसमें से 6 गोलियां अशरफी राय को लगी थीं, जिससे स्पष्ट होता है कि बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी मौके का निरीक्षण कर रही है.

अलग-अलग स्थानों पर मिले दोनों बदमाशों के शव

दोनों हमलावरों के शव एक-दूसरे से लगभग 20 फीट की दूरी पर पाए गए. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भीड़ ने दोनों को अलग-अलग भागते हुए पकड़ा और बेरहमी से पीटा. शवों पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, सिर कुचला हुआ था और हाथ-पैर पर कई कट के निशान थे.

परिवार ने क्या कहा?

मृतक अशरफी राय के पोते उदित कुमार ने बताया कि दादा घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी दो लोग आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार का कहना है कि विवाद किससे था, यह साफ नहीं है.

CCTV फुटेज से पुलिस को मिले सुराग

सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. फुटेज के आधार पर अपराधियों की गतिविधियों की तफ्तीश जारी है. पुलिस का कहना है कि हत्या और पीछे लगी भीड़ की पूरी घटना को जोड़ने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है.