menu-icon
India Daily

बाराती आई लड़की का दुपट्टा खींचा, विरोध करने पर बारातियों पर बरसाईं लाठियां और फिर किया ये हाल

भागलपुर के ईशीपुर में, बारात के दौरान गांव के एक युवक ने नाबालिग लड़की का दुपट्टा खींच लिया और विरोध करने पर उसे धक्का दिया. दूल्हे के मंदिर जाते ही यह घटना हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bhagalpur India Daily
Courtesy: Pinterest

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम निकली एक बारात में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छोटी सी बात पर खूनी मारपीट हो गई. यह बारात झारखंड के एक गांव के लिए रवाना हुई थी, जिसमें रिश्तेदार और गांव के लोग नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक, बारात जैसे ही गांव के एक मंदिर के पास पहुंची, दूल्हा प्रणाम करने के लिए अंदर गया. इसी दौरान, गांव के ही एक दूसरे टोले के एक युवक ने बारात में शामिल एक नाबालिग लड़की का दुपट्टा खींच लिया. जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो आरोपी युवक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. जैसे-तैसे लड़की वहां से भागने लगी, लेकिन माहौल तुरंत बिगड़ गया.

टोले के लोग बारातियों पर टूट पड़े

आरोपी युवक के परिवार की महिलाएं भी मौके पर आ गईं और बारात में शामिल लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते, उस टोले के कई लोग लाठी-डंडों से लैस होकर बारातियों पर टूट पड़े. अचानक हुए इस हमले से बारात में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. जान बचाने के लिए बाराती अपनी गाड़ियां छोड़कर भागे.

कीमती जेवर चुराने का आरोप

इस मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने एक और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. दूल्हे के पिता ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान जब बाराती भागे, तो आरोपियों ने दूल्हे की गाड़ी में रखे कीमती जेवर चुरा लिए. खुद दूल्हे ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई का चांदी का ब्रेसलेट और चेन, साथ ही बारात में आई लड़की के गले का चेन भी लूट लिया गया है.

50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

किसी तरह घटना की सूचना ईशीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार और इंस्पेक्टर अरुण कुमार को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. दूल्हे के पिता ने इस पूरी घटना को लेकर पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसके आधार पर आठ नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. इंस्पेक्टर ने पुष्टि की है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.