लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हमेशा चर्चा में रहते हैं. अनुष्का यादव से शादी को लेकर विवादों आए तेज प्रताप अब काशी पहुंच गए हैं. वे वहां भक्ति वाले अवतार में नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. तेज प्रताप का रिश्ता अपने परिवार के साथ कुछ सही नहीं चल रहा है.
उन्होंने लिखा कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो, हर हर महादेव बोलना ही होगा. लालू के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने उनसे बात की थी और केट काटा था. वीडियो कॉल पर लालू यादव से बात का वीडियो भी आया था.
बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 13, 2025
माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो,
पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और
बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो हर हर महादेव बोलना ही होगा। ...#Varanasi pic.twitter.com/Uq5tS32evB
शुक्रवार को वो बनारस पहुंचे, और महादेव के दर्शन किए. अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. लालू के इस फैसले के बाद तेज प्रताप ने कुछ दिन के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ जयतंद जैसे लोग पार्टी के अंदर है जो उनके साथ राजनीति कर रहे हैं. आपको बता दें तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.