menu-icon
India Daily

बिहार में वानर का आतंक! 20 से ज्यादा बंदरों ने किसान पर किया हमला, नोंच-नोंचकर ले ली जान

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में बंदरों के हमले से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. रविवार सुबह शाहपुर गांव में 67 वर्षीय रामनाथ चौधरी पर 20 से अधिक बंदरों ने हमला कर दिया. पूर्व क्लर्क रामनाथ खुद को बचा नहीं सके और गंभीर रूप से घायल होकर दम तोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar 20 Monkey Attacked Farmer
Courtesy: AI-X

Bihar 20 Monkey Attacked Farmer: सुप्रीम कोर्ट इन दिनों आवारा कुत्तों को लेकर घमासान में उलझा हुआ है. लेकिन इसी बीच, बिहार से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति पर बंदरों ने हमला कर दिया. हमला इतना भयानक और खौफनाक था कि घायल व्यक्ति की मौत हो गई.

रविवार सुबह बिहार के मधुबनी जिले के शाहपुर गांव में स्थानीय निवासी और किसान 67 वर्षीय रामनाथ चौधरी पर बंदरों ने हमला कर दिया. हमला करने वाले बंदरों की संख्या 20 से ज्यादा थी. इस भीषण हमले में रामनाथ की मौत हो गई. लाख कोशिश करने के बावजूद, वह बंदरों के झुंड से खुद को नहीं बचा पाए. रामनाथ चौधरी लोहट चीनी मिल के सेवानिवृत्त क्लर्क थे.

20 से ज्यादा बंदरों ने किया हमला

रामनाथ चौधरी रोजाना की तरह सुबह खेत गए थे. इस बार भी वह अपने जानवरों के लिए चारा लेने खेत गए थे. वह चारा काटकर इकट्ठा कर रहे थे. तभी एक जगह बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया. 20 से ज्यादा बंदर थे, रामनाथ ने लड़ने की कोशिश की लेकिन बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद बंदरों ने रामनाथ चौधरी की पिटाई कर दी.

खेत में किसान घायल हो गया

ग्रामीण और परिजन घायल रामनाथ को मधुबनी सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय मुखिया रामकुमार यादव ने घटना की जानकारी दी. इस भीषण हमले के बाद पंडौल अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार और थाना प्रभारी मोहम्मद नदीम ने गांव का दौरा किया. उन्होंने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया.

गांव के लोग डरे हुए हैं अब 

रविवार सुबह बंदरों के हमले के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. अब लोग अकेले खुले में जाने से कतरा रहे हैं. गांव के लोगों के मुताबिक, उन्होंने सोचा भी नहीं था कि बंदर इस तरह किसी की जान ले सकते हैं. अब उन्हें बस वन विभाग से ही उम्मीद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदर अक्सर फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन इस बार बंदरों ने एक व्यक्ति की जान ले ली.