SC Order On Stray Dogs: फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में शिफ्ट करने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर अपनी सख्त राय साझा की है. वर्मा ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इंसानों की सुरक्षा किसी भी बहस का केंद्र बिंदु होनी चाहिए.
डायरेक्टर ने अपने विचार रखे और पशु कार्यकर्ताओं को निशाना बनाते हुए कहा, 'जहां एक ओर लोगों को आवारा कुत्ते काट रहे हैं और मार रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुत्ते प्रेमी कुत्तों के अधिकारों के बारे में ट्वीट करने में व्यस्त हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि घर पर पालतू रखना ठीक है, लेकिन पीड़ित परिवारों के लिए करुणा का उपदेश देना संवेदनहीन है.
राम गोपाल वर्मा ने अमीर-गरीब के बीच वर्ग विभाजन की ओर इशारा करते हुए कहा, 'अमीर लोग उच्च नस्ल के कुत्तों को पालते हैं, जबकि गरीब लोग आवारा कुत्तों से मारे जाते हैं. यही वर्ग विभाजन है जिसके बारे में कुत्ते प्रेमी बात नहीं करते.'
A dog is loyal only because it doesn’t know how to be disloyal … and I say to all the radical dog lovers out there , when you say “ Dogs are better than humans “ it’s a comment on the particular humans around you , and not really on your particular dogs
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 17, 2025
उन्होंने समाज पर 'चुनिंदा सहानुभूति' का आरोप लगाते हुए कहा कि कई लोग आवारा कुत्तों के लिए तो रोते हैं, लेकिन हमलों के शिकार गरीब परिवारों को नजरअंदाज कर देते हैं. वर्मा ने चुनौती दी कि अगर लोग वास्तव में पशु अधिकारों की चिंता करते हैं तो उन्हें सभी कुत्तों को गोद लेना चाहिए, न कि सिर्फ हैशटैग अभियान चलाना चाहिए.
With regard to the great poem we have all been taught at school
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 17, 2025
“All things bright and beautiful,
All creatures great and small,
All things wise and wonderful,
The Lord God made them all.”
dint take into accounts of cockroaches who contaminate ,rats who spread plague ,…
वर्मा ने सवाल उठाया, 'अगर कोई इंसान मारता है, तो वह हत्यारा है. अगर कोई कुत्ता मारता है, तो आप उसे दुर्घटना कहते हैं. क्या इसका मतलब यह है कि जानवरों की तरह लोगों को मारना भी दुर्घटना कहा जा सकता है?'
HEY DOG LOVERS
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 16, 2025
All you Dog lovers are shouting hoarse about injustice to dogs regarding the Supreme Court’s order. But where were they when a four-year-old child was brutally killed in broad daylight on the streets ..Likewise thousands get attacked every year
Where was your…
उन्होंने आगे कहा,'न्याय के बिना करुणा, करुणा नहीं, बल्कि आत्म-धार्मिकता में लिपटी क्रूरता है.' वर्मा के मुताबिक, गेटेड कम्युनिटीज में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं, जबकि गरीब खुले क्षेत्रों में आवारा हमलों का शिकार बनते हैं.
From a human beings perspective , humans come first , and like all living beings they have a right to defend themselves from any other species who pose a danger to them , be it mosquitoes or dogs ..And what I don’t understand about the so called animal lovers is , why is their…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 17, 2025
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्तों के भीतर पकड़कर विशेष आश्रयों में रखा जाए. अदालत ने साफ किया कि एक बार पकड़े जाने के बाद कुत्तों को वापस सड़कों पर नहीं छोड़ा जाएगा.