menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, पुलिस जवान शहीद, 3 घायल

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद हो गए तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायल कर्मियों को प्रारंभिक उपचार दिया गया है और उन्हें जंगल से बाहर निकाला जा रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IED blast in Bijapur Chhattisgarh
Courtesy: Social Media

IED blast in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से एक पुलिस जवान की मौत हो गई और तीन अन्य कर्मी घायल हो गए. अधिकारियों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी गई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट सोमवार सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में उस समय हुआ जब राज्य पुलिस की इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद हो गए तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायल कर्मियों को प्रारंभिक उपचार दिया गया है और उन्हें जंगल से बाहर निकाला जा रहा है. पिछले सप्ताह भी बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में डीआरजी का एक अधिकारी घायल हो गया था.

राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थीं

पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना गुरुवार (14 अगस्त) दोपहर को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती क्षेत्र के एक जंगल में हुई, जब डीआरजी और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक संयुक्त टीम  राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थीं. अधिकारी ने बताया कि डीआरजी के उपनिरीक्षक प्रकाश चट्टी अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया और उनके दाहिने टखने में चोट लग गई.

अधिकारी ने बताया कि अधिकारी को प्रारंभिक उपचार दिया गया और आगे के उपचार के लिए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि वह खतरे से बाहर है. रविवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद विस्फोटक बरामद किए. मुठभेड़ में 19 लाख रुपये के इनामी चार माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से एक की सूचना पर, सुरक्षा बलों ने सुबह नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोबरा रोड पर एक जंगली पहाड़ी में माओवादियों का एक डंप बरामद किया, जिसमें चार बीजीएल राउंड, एक हैंड ग्रेनेड, 15 इंसास राउंड और एक मैगजीन, 15 जिलेटिन रॉड, 50 डेटोनेटर, एक एसएलआर राइफल मैगजीन और 16.50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.