बिहार चुनाव: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. राजनीतिक मंचों से लेकर सोशल मीडिया तक उम्मीदवार एक-दूसरे पर तीखे बयान दे रहे हैं. इस बार बहस का केंद्र बने हैं भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े चेहरे- पवन सिंह और खेसारी लाल यादव. एक ओर पवन सिंह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रचार में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने खेसारी लाल यादव को छपरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.
पवन सिंह के बयान पर भड़के खेसारी लाल यादव
हाल ही में पवन सिंह ने एक जनसभा के दौरान खेसारी पर टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. उन्होंने इशारों में कहा था कि खेसारी “एक पानी पर नहीं रहते”, यानी स्थिर नहीं हैं. इस टिप्पणी को व्यक्तिगत हमला मानते हुए खेसारी लाल यादव ने तीखा पलटवार किया.
खेसारी ने कहा, “पवन सिंह मेरे बड़े भाई हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन सम्मान का मतलब यह नहीं कि कोई भगवान बन जाए. उन्होंने कहा कि मैं एक पानी पर नहीं रहता, तो मुझे जवाब देना पड़ा कि ‘कम से कम मैं एक पत्नी के साथ तो रहता हूं.’ मैं रिश्तों को बहुत महत्व देता हूं. किसी के निजी जीवन पर बोलना मेरा स्वभाव नहीं, लेकिन जब कोई निजी बात करता है तो जवाब देना पड़ता है.”
उन्होंने आगे कहा कि किसी का कद उसके कर्मों से तय होता है, न कि दावों से. “मैंने कभी किसी पर निजी टिप्पणी नहीं की, लेकिन अब सीमाएं पार की जा रही हैं. मैं जनता के बीच काम करने आया हूं, विवाद करने नहीं.”
#WATCH | #BiharElection2025 | Chapra, Bihar: On singer-actor and BJP member Pawan Singh's remarks on him, singer-actor and RJD leader Khesari Lal Yadav says, "...He is my elder brother...About me, he recently said, 'main ek paani pe nahi rehta'; that one day I say that I am here… pic.twitter.com/vwIGqZjTW9
— ANI (@ANI) November 4, 2025
पवन सिंह की पलटवार भरी प्रतिक्रिया
खेसारी लाल यादव के इस बयान के बाद पवन सिंह ने भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “मैं उसकी असलियत जानता हूं. क्या मैं यह कहूं कि स्टार बनाने के नाम पर उसने 500 लोगों की जिंदगी बर्बाद की है? मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता, सही समय आने पर सब बताऊंगा.” उनके इस बयान से साफ है कि दोनों के बीच तनाव अब केवल चुनावी मुकाबले तक सीमित नहीं रहा, बल्कि व्यक्तिगत स्तर तक पहुंच गया है.
बिहार चुनाव का माहौल गरमाया
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को होगा, जबकि गिनती 14 नवंबर को की जाएगी. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मुकाबला होगा, जिसमें एक तरफ एनडीए (BJP और JDU) गठबंधन है, जबकि दूसरी ओर I.N.D.I.A गठबंधन है, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (ML), सीपीआई, सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं.
इस बार राजनीतिक में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी चर्चा में है, जिसने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों का भोजपुरी सिनेमा में बड़ा प्रभाव है. ऐसे में दोनों की राजनीतिक सक्रियता से चुनाव में मनोरंजन और राजनीति का अनोखा मिश्रण देखने को मिल रहा है. जनता भी इन बयानों को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि दोनों सितारे अब वोट मांगने के मंचों पर आमने-सामने हैं.