menu-icon
India Daily

LIVE Bihar Election 2025 LIVE: 'जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी', बिहार की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी

Bihar Election 2025 LIVE Updates: आज बिहार चुनावों के लिए चुनाव प्रचार थम जाएंगे. आज कई नेता रैलियां करेंगे और लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे.

hemraj
Bihar Election 2025 LIVE: 'जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी', बिहार की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी
Courtesy: X (Twitter)

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार चुनाव आने वाले हैं. पहले फेज के वोट 6 नवंबर को होंगे. इसके लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, क्योंकि आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में हैं. यह बातचीत बीजेपी की मेरा बूथ सबसे मजबूत पहल के तहत होगी. आज कई दिग्गज बिहार में चुनावी रैलियां करेंगे.
 

08:06:11 PM

ललन सिंह को मंत्री पद से हटाएं मोदी-नीतीश-रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मंत्री ललन सिंह के बयान पर कहा कि बीजेपी और जेडीयू को अपनी आसन्न हार का एहसास हो गया है, इसलिए ललन सिंह जैसे नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी से ललन सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग की.

07:04:23 PM

दानापुर में प्रचार करने पर लालू पर रामकृपाल यादव का हमला

बिहार चुनाव पर दानापुर से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद यादव एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे हैं. उनका उम्मीदवार इस समय जेल में है, फिर भी वह उनके लिए प्रचार कर रहे हैं.

06:07:06 PM

'10 फीसदी आबादी सेना को करती है कंट्रोल'-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के कुटुम्बा में एक चुनावी रैली के दौरान यह दावा किया कि भारतीय सेना देश की 10 प्रतिशत आबादी के नियंत्रण में है.  ऊंची जातियों के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने ये बयान दिया था.

04:59:09 PM

प्रशांत किशोर ने आरा में रोड शो को संबोधित किया

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरा में रोड शो करने के बाद जनता को संबोधित किया.

 

04:16:21 PM

NDA सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी-PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि बिहार में NDA सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है.

03:58:17 PM

जेपी नड्डा ने गयाजी के विष्णु पद मंदिर में पूजा-अर्चना की

बिहार चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गयाजी के विष्णु पद मंदिर में पूजा-अर्चना की.

03:42:23 PM

'हमारी बहनें-बेटियां बहुत बड़ी संख्या में आ रही हैं'-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की महिला कार्यकर्ताओं के साथ 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं.

02:55:36 PM

लालू यादव अपने पुत्र मोह में पूरी तरह से मग्न-केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चेहरा बनाने पर कहा कि लालू यादव अपने पुत्र मोह में पूरी तरह से मग्न हो गए हैं. वो अपने परिवार से आगे नहीं देख पा रहे हैं.

 

02:13:57 PM

तेजस्वी यादव पोस्ट रिटायरमेंट अपने लिए क्या करेंगे ये बता दें- प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा-

01:06:30 PM

'गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा', दरभंगा में शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के दरभंगा में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि 'गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा',

 

12:53:49 PM

महागठबंधन की सरकार आई तो बिहार को बिजली नहीं मिलेगी- अनुराग ठाकुर

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आई तो बिहार को बिजली नहीं मिलेगी.

12:06:06 PM

बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-

अमित शाह ने कहा- जब आप 'कमल' के निशान पर बटन दबाते हैं, तो यह किसी MLA को चुनने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि 'जंगल राज' को रोकने के लिए होना चाहिए...क्या आप बिहार में लालू और राबड़ी के राज में देखे गए 15 साल के 'jungle raj' को वापस लाना चाहते हैं?"

11:29:56 AM

मुझे खुशी है कि मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा के बाद RJD का बयान आया है- स्मृति ईरानी

11:29:15 AM

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता- बृजभूषण शरण सिंह

बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 

11:27:38 AM

ये हमारा फैसला है, गठबंधन का फैसला है- प्रमोद तिवारी

11:14:24 AM

महागठबंधन बहुत बुरी हार की ओर बढ़ रहा है- रवि किशन

10:31:50 AM

जनता को क्या चाहिए, उन्हें तय करना है- रोहिणी आचार्य

बिहार की जनता तय करेगी कि उन्हें कट्टे और तलवार वाली सरकार चाहिए या तेजस्वी जो रोजगार की बात करते हैं- रोहिणी आचार्य

10:30:51 AM

हमने किसानों के लिए घोषणा की है कि अगर हमारी सरकार बनी, तो हम सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा- 

10:30:02 AM

लालू यादव और उनका परिवार विश्वास में नहीं बल्कि अति आत्मविश्वास में है- शाहनवाज हुसैन

10:10:54 AM

ये वही लोग हैं जो कहते थे कि इतनी नौकरियां नहीं मिल सकती- मनोज कुमार झा

10:00:39 AM

हमें अपार समर्थन मिल रहा है- मीसा भारती

हमें अपार समर्थन मिल रहा है,  तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं.- मीसा भारती

09:59:49 AM

माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे- तेजस्वी यादव

09:59:11 AM

हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा- तेजस्वी यादव

09:58:59 AM

समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म में सरकार बदलने का जबरदस्त उत्साह- मुकेश सहनी

09:58:45 AM

NDA के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं- खेसारी लाल

 NDA के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है- खेसारी लाल

09:53:10 AM

आज थम जाएगा फर्स्ट फेज की वोटिंग का चुनावी शोर

फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए चुनावी शोर आज थम जाएगा. इस दौरान कई दिग्गज हुंकार लगाते नजर आएंगे.