Bihar Election 2025 LIVE: बिहार चुनाव आने वाले हैं. पहले फेज के वोट 6 नवंबर को होंगे. इसके लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, क्योंकि आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में हैं. यह बातचीत बीजेपी की मेरा बूथ सबसे मजबूत पहल के तहत होगी. आज कई दिग्गज बिहार में चुनावी रैलियां करेंगे.
08:06:11 PM
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मंत्री ललन सिंह के बयान पर कहा कि बीजेपी और जेडीयू को अपनी आसन्न हार का एहसास हो गया है, इसलिए ललन सिंह जैसे नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी से ललन सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग की.
07:04:23 PM
बिहार चुनाव पर दानापुर से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद यादव एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे हैं. उनका उम्मीदवार इस समय जेल में है, फिर भी वह उनके लिए प्रचार कर रहे हैं.
06:07:06 PM
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के कुटुम्बा में एक चुनावी रैली के दौरान यह दावा किया कि भारतीय सेना देश की 10 प्रतिशत आबादी के नियंत्रण में है. ऊंची जातियों के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने ये बयान दिया था.
04:59:09 PM
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरा में रोड शो करने के बाद जनता को संबोधित किया.
VIDEO | Jan Suraaj founder Prashant Kishor (@PrashantKishor) addresses a roadshow in Arrah.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 4, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5Yoqa2oF4Q
04:16:21 PM
PM मोदी ने कहा कि बिहार में NDA सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है.
बिहार में एनडीए सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।
— BJP (@BJP4India) November 4, 2025
इसलिए बिहार की हर नारीशक्ति कह रही है-
फिर एक बार एनडीए सरकार,
फिर एक बार सुशासन की सरकार।
-पीएम @narendramodi pic.twitter.com/TUjmTGJ5g9
03:58:17 PM
बिहार चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गयाजी के विष्णु पद मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | On the last day of the first phase election campaign, BJP National President JP Nadda offered prayers at Vishnu Pad Mandir in Gayaji. pic.twitter.com/iyHOd1JoaP
— ANI (@ANI) November 4, 2025
03:42:23 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की महिला कार्यकर्ताओं के साथ 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं.
02:55:36 PM
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चेहरा बनाने पर कहा कि लालू यादव अपने पुत्र मोह में पूरी तरह से मग्न हो गए हैं. वो अपने परिवार से आगे नहीं देख पा रहे हैं.
#WATCH | Hajipur, Vaishali: Union Minister Nityanand Rai says, "The pioneer of scams and corruption, the hero of Jungle Raj, Lalu Yadav, has become completely infatuated with his son. He can't see beyond his family, while the public has rejected his son, his family, and his… pic.twitter.com/VJO0bFfq3U
— ANI (@ANI) November 4, 2025
02:13:57 PM
जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा-
#WATCH भोजपुर(बिहार): जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा, "तेजस्वी यादव पोस्ट रिटायरमेंट अपने लिए क्या करेंगे ये बता दें, वे चुनाव हार रहे हैं। कुछ भी बोल रहे हैं... उन्हें कुछ नहीं बनना इसलिए ये सब बेकार की बात कर रहे हैं।" pic.twitter.com/fDirsSLRUk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
01:06:30 PM
गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के दरभंगा में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि 'गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा',
#WATCH | Darbhanga, Bihar | "Goli ka jawaab gole se diya jaayega," says Union Home Minister Amit Shah as he speaks about the Pahalgam terror attack at an election rally. pic.twitter.com/gFhRHeGMCd
— ANI (@ANI) November 4, 2025
12:53:49 PM
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आई तो बिहार को बिजली नहीं मिलेगी.
12:06:06 PM
अमित शाह ने कहा- जब आप 'कमल' के निशान पर बटन दबाते हैं, तो यह किसी MLA को चुनने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि 'जंगल राज' को रोकने के लिए होना चाहिए...क्या आप बिहार में लालू और राबड़ी के राज में देखे गए 15 साल के 'jungle raj' को वापस लाना चाहते हैं?"
#WATCH | Addressing an election rally in Bihar's Darbhanga, Union Home Minister Amit Shah says, "...When you press the 'Lotus' symbol, it should not be to elect an MLA, but to stop 'jungle raj'...Do you want to bring back the 15 years of 'jungle raj' seen during Lalu and Rabri's… pic.twitter.com/axgAagHBII
— ANI (@ANI) November 4, 2025
11:29:56 AM
#WATCH | पटना: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा के बाद RJD का बयान आया है, लेकिन ये स्पष्टीकरण नहीं आया कि RJD ने चुनाव आयोग से ये अनुरोध क्यों किया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बिहार की 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 10 हज़ार रुपये… pic.twitter.com/XgGQ2G6VQu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
11:29:15 AM
बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा-
#WATCH पटना (बिहार): भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता। मल्लिकार्जुन खरगे को समझ नहीं है या हिन्दी नहीं समझते। जब भी बोलते हैं जहर उगलते हैं।" pic.twitter.com/PfHVn7EPHO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
11:27:38 AM
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "ये हमारा फैसला है, गठबंधन का फैसला है। हमने तारीख और राशि की घोषणा कर दी है। चुनाव परिणाम 14 तारीख को घोषित होंगे और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बिहार की महिलाओं के खातों में 30,000 रुपये जमा किए जाएंगे। मैं मुख्यमंत्री… https://t.co/rue2RyUkBF pic.twitter.com/GBO0g38KY5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
11:14:24 AM
#WATCH | पटना: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "जैसे पता चलता है कि महागठबंधन बहुत बुरी हार की ओर बढ़ रहा है, ये सारे प्लान हर दिन बेहतर होते रहेंगे... ऐसा नहीं होता। महागठबंधन को पता चल गया है कि बहुत बुरी हार होने वाली है, NDA की बहुत बड़ी लहर है..." https://t.co/rue2RyUkBF pic.twitter.com/u8oXgehkDH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
10:31:50 AM
बिहार की जनता तय करेगी कि उन्हें कट्टे और तलवार वाली सरकार चाहिए या तेजस्वी जो रोजगार की बात करते हैं- रोहिणी आचार्य
#WATCH | पटना: राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री कट्टे की बात करते हैं। बिहार की जनता तय करेगी कि उन्हें कट्टे और तलवार वाली सरकार चाहिए या तेजस्वी जो रोजगार की बात करते हैं... प्रधानमंत्री और पूरे NDA के पास लालू… pic.twitter.com/VpqNWSZauN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
10:30:51 AM
तेजस्वी यादव ने कहा-
#WATCH | पटना: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा विषय बिहार बनाने का है। हमने किसानों के लिए घोषणा की है कि अगर हमारी सरकार बनी, तो हम सिंचाई के लिए मुफ़्त बिजली देंगे। गेहूं और धान के लिए, हम धान के MSP के अतिरिक्त ₹300 और गेहूं के MSP के… pic.twitter.com/9qx89nxpRd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
10:30:02 AM
#WATCH | पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "लालू यादव और उनका परिवार विश्वास में नहीं बल्कि अति आत्मविश्वास में है क्योंकि उन्हें पता है कि नतीजे तो उनके पक्ष में आने वाले नहीं हैं इसलिए दिखावा कर रहे हैं कि फलां तारीख को शपथ लेंगे, यह योजना देंगे...… pic.twitter.com/jro0pPnJ7Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
10:10:54 AM
#WATCH पटना: RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ये वही लोग हैं जो कहते थे कि इतनी नौकरियां नहीं मिल सकती। 2020 में हुआ। शर्म आनी चाहिए, आप कर नहीं पाते और करने वाले को भी इनकार करते हैं।" pic.twitter.com/MROUOvEhzF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
10:00:39 AM
हमें अपार समर्थन मिल रहा है, तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं.- मीसा भारती
#WATCH | पटना: RJD नेता मीसा भारती ने कहा, "हमें अपार समर्थन मिल रहा है, तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं। हम युवाओं की बात कर रहे हैं, महिलाओं की बात कर रहे हैं, चाहे वह महंगाई की बात हो या नौकरियों की। 2005 से… pic.twitter.com/JvGeTYsuUH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
09:59:49 AM
#WATCH पटना(बिहार): राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे। सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे।" pic.twitter.com/QSlT68qJOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
09:59:11 AM
#WATCH पटना (बिहार): राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा। गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा... सिंचाई के लिए किसानों… pic.twitter.com/lpc5P70X4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
09:58:59 AM
#WATCH | पटना: VIP संस्थापक और महागठबंधन की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म में सरकार बदलने का ज़बरदस्त उत्साह है। सबका मानना है कि तेजस्वी का मतलब सरकारी नौकरी। जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है। नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, वे… pic.twitter.com/t5aS0Xlfr5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
09:58:45 AM
NDA के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है- खेसारी लाल
#WATCH छपरा, सारण (बिहार): छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा, "NDA के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है। योगी आदित्यनाथ किसी नेता के मुंह से ही जंगलराज सुन लिए हैं। क्योंकि वे तो यहां रहे नहीं हैं। उन्हें… pic.twitter.com/b2PpYv2obq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
09:53:10 AM
फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए चुनावी शोर आज थम जाएगा. इस दौरान कई दिग्गज हुंकार लगाते नजर आएंगे.