menu-icon
India Daily

‘खुलकर बोला तो कई लोगों को नंगा कर दूंगा’, खेसारी लाल यादव ने आखिर किस पर बोला जोरदार हमला, वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम लाइव पर खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर अप्रत्यक्ष हमला बोला, राम मंदिर पर दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यदि मैंने खुलकर बोला तो कई लोगों की पोल खुल जाएगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Khesari Lal Yadav
Courtesy: Khesari Lal Yadav instagram

भोजपुरी स्टार और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव फिर एक बार सुर्खियों में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार इंस्टाग्राम लाइव आकर उन्होंने अपनी हार, ट्रोलिंग, पवन सिंह से विवाद और राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर खुलकर बात की. लाइव के दौरान खेसारी भावुक भी दिखे और छपरा के लोगों का धन्यवाद किया. बीमारी की बात साझा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद से वह खांसी-बुखार से जूझ रहे थे, लेकिन अब वह अपने विरोधियों को करारा जवाब देने के मूड में हैं.

हार से निराश नहीं

लाइव में खेसारी लाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके बारे में कई झूठ फैलाए गए. उन्होंने बताया कि लगातार बीमारी और ट्रोलिंग ने उन्हें परेशान किया, लेकिन छपरा के लोगों के प्रेम ने उन्हें संभाले रखा. खेसारी ने कहा कि वह हार से निराश नहीं हैं और जनता का सम्मान हमेशा बना रहेगा.

राम मंदिर वाले बयान पर दी सफाई

ट्रोलर्स द्वारा राम मंदिर विरोध का आरोप लगाने पर खेसारी ने कहा कि उन्होंने कभी मंदिर या सनातन धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहा. उनका कहना था कि मंदिर अपने स्थान पर है, लेकिन शिक्षा और रोजगार भी उतने ही महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

पवन सिंह पर अप्रत्यक्ष निशाना

लाइव में उन्होंने बिना नाम लिए पवन सिंह पर कई टिप्पणियां कीं. खेसारी ने तीखे अंदाज में कहा कि “कौन कितना चरित्रवान है, सबको पता है.” यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई.

‘बड़े भाई’ वाली टिप्पणी पर भी बोले

खेसारी ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों को सम्मान देते हुए बड़ा भाई कहा था, लेकिन बदले में मजाक उड़ाया गया. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बड़े भाई को पिता समान माना जाता है, लेकिन कुछ लोग इस सम्मान के लायक ही नहीं थे.

‘खुला तो कई लोगों को नंगा कर दूंगा’

लाइव के अंत में खेसारी लाल का स्वर और तीखा हो गया. उन्होंने कहा कि यदि वह सच बोलना शुरू कर दें, तो कई लोगों के चेहरे से नकाब उतर जाएंगे.