menu-icon
India Daily

प्यार और तकरार की डरावनी कहानी... SP कार्यालय के बाहर दो बच्चों की मां ने काटी हाथ की नस, जेलर पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एसपी ऑफिस के ठीक बाहर एक महिला ने अचानक अपनी दोनों कलाइयों की नस काट ली.

auth-image
Edited By: Anuj
Samastipur SP office

समस्तीपुर: बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एसपी ऑफिस के ठीक बाहर एक महिला ने अचानक अपनी दोनों कलाइयों की नस काट ली. न्याय की गुहार लगाने आई यह महिला पिछले तीन दिनों से अपने दो छोटे-छोटे बच्चों और सामान के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रही थी. वह दलसिंहसराय जेल के सहायक जेल अधीक्षक (जेलर) आदित्य कुमार की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी.

जेलर पर गंभीर आरोप

महिला का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन वह नवादा जिले की रहने वाली है. पीड़ित महिला ने सहायक जेल अधीक्षक (जेलर) आदित्य कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि जुलाई 2022 में दोनों ने गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से शादी कर ली थी. उस समय आदित्य कुमार गया में तैनात थे. दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे. महिला के दो बच्चे भी हैं और उसका दावा है कि आदित्य को बच्चों के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी. महिला ने बताया कि वह पहले से शादी-शुदा थी और पति से तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा था.

महिला ने दोनों हाथों की नसें काट ली

इसी दौरान गया कोर्ट में आदित्य कुमार से उसकी मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए और फिर शादी कर ली. लेकिन अब आदित्य कुमार उसे अपनी पत्नी मानने से इनकार कर रहे हैं. महिला ने पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. पीड़ित महिला पिछले कई दिनों से एसपी से मिलने की कोशिश कर रही थी. जब बार-बार उसे खाली हाथ लौटना पड़ा तो शुक्रवार दोपहर उसने बड़ा कदम उठा लिया. महिला ने अचानक जेब से ब्लेड निकाला और एसपी ऑफिस के मुख्य गेट के ठीक बाहर दोनों हाथों की नसें काट ली.

सदर अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी

खून देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और आम लोग दंग रह गए. तुरंत नगर थाने की महिला पुलिस और अन्य कर्मचारियों ने उसे उठाया और सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वह डॉक्टरों को इलाज करने से रोक रही थी. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इससे पहले महिला ने दलसिंहसराय थाने में आदित्य कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई है. 

पुलिस महकमे में मची खलबली 

आदित्य कुमार मूल रूप से सोनपुर के रहने वाले हैं और अभी दलसिंहसराय अनुमंडलीय कारा में सहायक जेल अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. कोई भी अधिकारी इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. एसपी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना मुख्य द्वार पर कैसे हो गई.