menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: Modi ka Parivar पर रार, जानिए Lalu Yadav की फैमिली में कौन और क्या?

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर हमला बोला है. बीजेपी ने इस मुद्दे को मुहिम बना दिया है. पीएम मोदी हमेशा से राजनीति में परिवारवाद का विरोध करते रहे हैं. आज से हम राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ अभियान शुरू कर रहे हैं, जिसमें देश के भर के उन राजनेताओं के बारे में बताएंगे जिनके परिवार ने राजनीति पर कब्जा कर रखा है.

auth-image
Edited By: Pankaj Soni
 Lalu Yadav, PM Modi, modi ka pariwar, लालू यादव,  पीएम मोदी, मोदी का परिवार, लालू यादव का परिवार

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है, लेकिन देश में 2019 जैसा राजनीतिक माहौल एक बार फिर बनता दिख रहा है. 'मोदी का परिवार' 2024  के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी की मुहिम बन गया है. 2019 में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ‘चौकीदार चोर है’ कहा था. इसके जवाब में बीजेपी ने  ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम शुरू की थी. अब 2024 में पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करते हुए करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की. 

लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी का अपना कोई परिवार ही नहीं है. उन्हें परिवार के बारे में भला क्या पता! कहीं न कहीं लालू यादव यहीं गलती कर गए. शायद लालू यादव इस बात को भांप नहीं पाए कि पीएम मोदी इसको चुनाव में बड़ा मुद्दा बना सकते हैं.

बीजेपी ने लालू के बयान के खिलाफ चलाई मुहिम

हुआ भी यही कि बीजेपी के लालू यादव के खिलाफ 'मोदी का परिवार' नाम की मुहिम शुरू कर दी. बीजेपी के तमाम सांसदों ने अपने x बायो में नाम के आगे मोदी का परिवार लिख दिया. ये तो रही राजनीति की बात लेकिन राजनीति में परिवारवाद कितना है और किन-किन राजनीतिक दलों में है. आज हम आपको अपनी सीरीज में बता रहे हैं. सबसे पहले बिहार से और लालू यादव परिवार से ही इसकी शुरुआत करते हैं. 

लालू यादव परिवार.
लालू यादव परिवार.

लालू प्रसाद के परिवार में कुल 11 सदस्य हैं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के दो बेटे और सात बेटियां हैं. लालू यादव और उनकी पत्नी को मिलाकर कुल 11 लोग परिवार में हैं. दोनों बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बहनों में सबसे बड़ी मीसा भारती, रोहिणी, चंदा, रागिणी, हेमा, धन्नू और राज लक्ष्मी सबसे छोटी कुल सात बेटियां हैं. सातों की शादी हो चुकी हैं. उनके पति या तो नेता हैं या बिजनेसमैन है. रोहिणी, अनुष्का और राज लक्ष्मी को छोड़ दें तो लालू परिवार के सभी सदस्य सीबीआई, आईटी और ईडी के रडार पर हैं.

मीसा भारती

लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती हैं. इनकी शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से वर्ष 1999 में हुई थी. मीसा के पति अपनी कंपनी चलाते हैं. इनकी दो बेटियां दुर्गा व गौरी और एक बेटा है.

रोहिणी

लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी देवी हैं. इनकी शादी 2002 में बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से हुई थी. समरेश सिंह कम्प्यूटर इंजीनियर हैं. उनके तीन बच्चें हैं और वह पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं.

चंदा यादव

लालू की तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है. इनकी शादी 2006 में विक्रम सिंह से हुई, जो इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं.

रागिनी यादव

लालू प्रसाद की चौथी बेटी का नाम रागिनी यादव है. इनकी शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई, जो सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं. जितेंद्र यादव कुछ समय के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए बाद में सपा में वापस आ गए. 

हेमा यादव

लालू यादव की पांचवी बेटी का नाम हेमा यादव है. इनकी शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में विनीत यादव से हुई है. विनीत यादव सक्रिय राजनीति में हैं.

धन्नू उर्फ अनुष्का

लालू यादव की छठी बेटी का नाम धन्नु उर्फ अनुष्का राय है. इनकी शादी हरियाणा सरकार में मंत्री रहे अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव के साथ हुई. इनका परिवार हरियाणा की राजनीति में सक्रिय है.

राज लक्ष्मी

लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी यादव है. इनकी शादी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है. तेज प्रताप यादव पूर्व सांसद हैं. इनका परिवार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है.

राजनीति में लालू यादव का परिवार

लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री रहे, साथ ही उनका पत्नी रावड़ी देवी भी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी है. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं तेजस्वी यादव बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साथ ही राजद में सक्रिय राजनीत में हैं.