नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. जाह्नवी कपूर जो भी स्टाइल कैरी करती हैं हर लुक में वह बला की सुंदर लगती हैं.
जाह्नवी कपूर आज अपना 27 वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था. जाह्नवी के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है.
ऐसे में जाह्नवी को उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने काफी अलग अंदाज में विश किया है. इस पोस्ट में दोनों बहन के बीच का वो नोकझोंक वाला प्यार साफ दिख रहा है.
खुशी कपूर ने अपनी और जाह्नवी की बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें जाह्नवी अपनी बहन के साथ खेलती दिख रही हैं. बचपन की तस्वीरों को शेयर करते हुए खुशी ने लिखा, 'मेरे पसंदीदा ह्यूमन बींग को जन्मदिन की बधाई हो. आई लव यू द मोस्ट.'
वहीं खुशी ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें जाह्नवी कपूर खुशी को किस करती दिख रही हैं और इस फोटो को साझा करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा- 'मेरी सबसे बड़ी चियर लीडर और सबसे बड़ी सिर दर्द.'
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने फिल्म 'धड़क' से अपना करियर शुरू किया था. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी दिखाई दिए थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद जाह्नवी कपूर के करियर को एक नया आयाम मिला और एक्ट्रेस ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.