menu-icon
India Daily

बिहार सरकार ने साल 2026 के लिए जारी की दफ्तरों से लेकर स्कूलों की छुट्टियों की लंबी लिस्ट, जानें कब-कब है हॉलिडे

बिहार सरकार ने 2026 का छुट्टी कैलेंडर जारी किया है. सरकारी कर्मचारियों को 35 घोषित की गईं हैं, इनमें से 6 छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण अलग से लाभ नहीं मिलेगा.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
बिहार सरकार ने साल 2026 के लिए जारी की दफ्तरों से लेकर स्कूलों की छुट्टियों की लंबी लिस्ट, जानें कब-कब है हॉलिडे
Courtesy: @NitishKumar x account

पटना: बिहार सरकार ने साल 2026 के लिए सार्वजनिक अवकाश की पूरी सूची जारी कर दी है. इस कैलेंडर में सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए अलग अलग छुट्टियों का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार के अनुसार नए साल में सरकारी सेवकों को कुल 35 दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. 

इनमें से 6 छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण अलग से लाभ नहीं मिलेगा. इस तरह कर्मचारियों को वास्तविक रूप से 29 दिन की छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा 22 दिन की ऐच्छिक या प्रतिबंधित छुट्टियों की सुविधा भी दी गई है. सरकार की ओर से जारी सूची में सामान्य, सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं. 

कितनी हैं सार्वजनिक छुट्टियां?

कार्यपालक आदेश के तहत 2026 में 11 दिन की सामान्य छुट्टी तय की गई है. इनमें से दो छुट्टियां रविवार को हैं. वहीं एनआई एक्ट 1881 के तहत 24 सार्वजनिक छुट्टियां घोषित की गई हैं. इन 24 में से चार छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं. साथ ही दो छुट्टियां 1 मई को होने के कारण कर्मचारियों को एक ही छुट्टी का लाभ मिलेगा. इस तरह कुल मिलाकर 35 घोषित छुट्टियों में से 6 का लाभ नहीं मिलेगा. 

कौन-कौन सी हैं सामान्य छुट्टियां? 

सामान्य छुट्टियों में वसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शब ए बारात, महा शिवरात्रि, सम्राट अशोक अष्टमी, वीर कुंवर सिंह जयंती, जानकी नवमी, कबीर जयंती, चेहल्लुम, दुर्गा पूजा सप्तमी और चित्रगुप्त पूजा भाई दूज शामिल हैं. एनआई एक्ट के तहत गणतंत्र दिवस, होली, ईद उल फितर, बिहार दिवस, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल जोहा, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा और क्रिसमस जैसी छुट्टियां रहेंगी. 

कौन-कौन सी हैं ऐच्छिक छुट्टियां?

ऐच्छिक छुट्टियों में नववर्ष, मकर संक्रांति, कर्पूरी ठाकुर जयंती, होलिका दहन, रमजान का आखिरी जुम्मा, ईद, अनुग्रह नारायण सिंह जयंती, रक्षाबंधन, विश्वकर्मा पूजा, जीवित्पुत्रिका व्रत और डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती शामिल हैं. वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए 75 दिन का अवकाश कैलेंडर जारी किया है. 

इसमें 20 दिन का ग्रीष्म अवकाश भी शामिल है. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर छात्रों को लंबी छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा मौसम खराब होने पर जिला स्तर से भी छुट्टियां दी जा सकती हैं. इस तरह 2026 में बिहार में दफ्तरों से लेकर स्कूलों तक छुट्टियों की भरमार रहेगी.