menu-icon
India Daily

नीतीश कुमार ने किया अपनी संपत्ति का खुलासा, जानें बिहार सीएम के खाते में कितने पैसे?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का ताजा और विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक किया है. इस घोषणा में उनकी चल और अचल संपत्तियों के साथ-साथ नकद राशि और बैंक खातों में जमा पैसों की पूरी जानकारी दी गई है.

Anuj
Edited By: Anuj
नीतीश कुमार ने किया अपनी संपत्ति का खुलासा, जानें बिहार सीएम के खाते में कितने पैसे?

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2025 को अपनी संपत्ति का ताजा और विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक किया है. इस घोषणा में उनकी चल और अचल संपत्तियों के साथ-साथ नकद राशि और बैंक खातों में जमा पैसों की पूरी जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, उनकी जीवनशैली बेहद सादगीपूर्ण है और उनकी कुल संपत्ति सीमित दायरे में है.

CM के तीन बैंक खातों में कितना पैसा?

घोषणा के मुताबिक, 22 दिसंबर 2025 तक मुख्यमंत्री के पास कुल 20,552 रुपये नकद थे. इसके अलावा उनके तीन बैंक खातों में कुल 63,766.56 रुपये जमा हैं. इनमें से एक खाता भारतीय स्टेट बैंक, पटना सचिवालय शाखा में है, जिसमें 27,217.56 रुपये जमा हैं. दूसरा खाता भारतीय स्टेट बैंक, संसद भवन, नई दिल्ली में है, जहां 3,358 रुपये है, जबकि तीसरा खाता पंजाब नेशनल बैंक, बोरिंग रोड, पटना में है, जिसमें 27,191 रुपये जमा हैं. मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि उनके ऊपर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था का कोई कर्ज नहीं है और न ही कोई टैक्स या सरकारी बकाया है.

चल संपत्ति में गौशाला सबसे खास

नीतीश कुमार की चल संपत्ति में उनकी गौशाला सबसे खास मानी जाती है. उनके पास कुल 10 गाय और 13 बछड़े हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1,45,000 रुपये है. इसके अलावा उनके पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है, जो वर्ष 2015 मॉडल की है और इसकी कीमत करीब 11,32,753 रुपये बताई गई है.

मोती जड़ित चांदी की अंगूठी शामिल

मुख्यमंत्री की अन्य चल संपत्तियों में दो सोने की अंगूठियां और एक मोती जड़ित चांदी की अंगूठी शामिल है, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,03,000 रुपये है. घरेलू सामानों में उनके पास एक कंप्यूटर, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और ट्रेडमिल है. इन सभी की कुल कीमत लगभग 1,28,000 रुपये के आसपास है. इन सभी चल संपत्तियों को जोड़ने पर मुख्यमंत्री की कुल चल संपत्ति लगभग 17,66,196.56 रुपये होती है.

दिल्ली में एक आवासीय फ्लैट

अचल संपत्ति की बात करें, तो नीतीश कुमार के पास बिहार में किसी प्रकार की कृषि या गैर-कृषि भूमि नहीं है. हालांकि, दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित Sansad Vihar Co-op Housing Society में उनके नाम पर 1000 वर्ग फीट का एक आवासीय फ्लैट है. यह फ्लैट उन्होंने वर्ष 2004 में 13,78,330 रुपये में खरीदा था.

वर्तमान समय में इस फ्लैट की बाजार कीमत लगभग 1.48 करोड़ रुपये आंकी गई है. यही फ्लैट उनकी सबसे मूल्यवान अचल संपत्ति है. मुख्यमंत्री ने दोहराया है कि उनके ऊपर किसी भी तरह का कर्ज, टैक्स देनदारी या वित्तीय बकाया नहीं है. उनकी घोषित संपत्ति उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली और पारदर्शिता को दर्शाती है.