बेगूसराय में दर्दनाक रेल हादसे में चार की मौत, काली माता की पूजा कर के लौट रहे थे पीड़ित

Bihar Train Accident: बिहार में लगातार रेल दुर्घटना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इसी क्रम में बुधवार की देर रात बेगूसराय में रेलवे लाइन पार करने के कारण हुए हादसे ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई.

Pinterest
Shanu Sharma

Bihar Train Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार की देर रात एक दुखद रेल दुर्घटना में एक साथ चार लोगों की जान चली गई. जिसमें एक महिला और उनकी दो बेटियों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है. यह घटना रेलवे लाइन को पार करते वक्त हुए, जब ये सभी आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना बरौनी-कटिहार रेलवे सेक्शन पर रहुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ. सभी मृतक सभी रघुनाथपुर करारी पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं. वे काली पूजा मेले से अपने गांव रहुआ लौट रहे थे. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि जलभराव से बचने के लिए उन्होंने रेलवे लाइन पार करने का फैसला किया. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. 

पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं

साहेबपुर कमाल थाने के एसएचओ सिंटू कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आम्रपाली एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन एक ही समय पर वहां से गुजर रही थीं. इस दौरान सभी चार पीड़ित वहां फंस गए और हादसे के शिकार हो गए. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं बताया जा रहा है. हाल के दिनों में बिहार में रेल हादसों के मामलों में बढ़ोतरी हुी है. इससे पहले 20 सितंबर को पटना के पंडारक रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी लोग नालंदा जिले के ताड़ापार गांव के रहने वाले थे जो रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे.  वंदे भारत एक्सप्रेस ने पूर्णिया जिले के कस्बा में भी पांच लोगों को अपना शिकार बनाया था. इस हादसे के पीछे भी रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा की कमी की वजह बताई गई थी. 

सुरक्षा की मांग कर रहे लोग

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सभी पार्टियां कई बड़े दावे कर रही है, लेकिन इस छोटे और महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करती नजर नहीं आ रही है. स्थानीय लोगों ने इस तरह के हादसों के बारे में बताते हुए रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा बढ़ाने और वैकल्पिक रास्ते बनाने की मांग की है. वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, वहीं प्रशासनों ने मृतकों को सहायता देने का पूरा आश्वासन दिया है.