Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महज अब कुछ दिनों की देरी है. ऐसे में महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री फेस पर फैसला फाइनल कर लिया है. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम के नाम पर भी मोहर लग चुकी है. राजधानी पटना में आज यानी गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस बात की घोषणा की है.
अशोक गहलोत ने महागठबंधन की ओर से सीएम और डिप्टी सीएम के नाम पर मोहर लगाते हुए एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि एनडीए चुनाव जीतने के लिए धन और बल की मदद ले रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी ओर से नाम की घोषणा कर दी गई, अब आप भी बताएं कि आपका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम पद के लिए अपने नाम की घोषणा के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं इस पल का लगभग 3.5 साल से इंतजार कर रहा था, जो की अब आ चुका है. उन्होंने कहा कि इस पल का इंतजार केवल मैं नहीं बल्कि पार्टि के लाखों लोग कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी पार्टी तोड़ दी और हमारे विधायकों को बांट दिया. उसी समय हमने हाथ में गंगाजल लेकर यह कसम खाई थी कि जबतक हम भाजपा को नहीं तोड़ंगे तब तक उन्हें नहीं छोड़ेंगे. अब समय आ चुका है कि हम महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े होकर बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे और भाजपा को राज्य से बाहर करेंगे. उन्होंने महांगठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया और कहां कि आने वाले समय में हम काम करेंगे और सरकार बनाएंगे.
#WATCH | #BiharElection2025 | At Mahagathbandhan's joint press conference, VIP Chief Mukesh Sahani says, "...I was awaiting this moment for 3.5 years. The moment has now come. Not just VIP or Mukesh Sahani, lakhs of people of the party were waiting for this. BJP broke our party… pic.twitter.com/hFBwYKVuxK
— ANI (@ANI) October 23, 2025
बिहार चुनाव 2025 धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. सभी पार्टियां और उम्मीदवार अपने सभी पत्ते खोल रहे हैं. पटना में आयोजित आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत, दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू समेत कई नेता मौजूद रहें. इन सभी ने मिलकर एनडीए गठबंधन के खिलाफ अपने सूर ऊंचे किए. अब आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए गठबंधन की ओर से किसे सीएम फेस घोषित किया जाता है.