menu-icon
India Daily

दरभंगा: स्कूल वैन के टूटे गेट से गिरकर तीसरी कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत; ड्राइवर फरार

दरभंगा में स्कूल वैन से गिरकर तीसरी कक्षा के छात्र समर की मौत हो गई. वैन का गेट टूटा हुआ था और हादसे के बाद चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
दरभंगा: स्कूल वैन के टूटे गेट से गिरकर तीसरी कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत; ड्राइवर फरार
Courtesy: Grok AI and Pinterest

दरभंगा: दरभंगा में एक स्कूल वैन से गिरकर मासूम छात्र की मौत हो गई. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के लोआम गांव स्थित अमन एकेडमी स्कूल की वैन से हुई. मृतक छात्र की पहचान मो. समर के रूप में हुई है. जिसके पिता का नाम मो. चमन है.

समर अमन एकेडमी में कक्षा तीन का छात्र था. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की वैन में करीब छह बच्चे बैठे थे और सभी को घर छोड़ा जा रहा था. इसी दौरान एनएच 27 पर सीता पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर वैन टर्न ले रही थी. बताया गया कि वैन का गेट पहले से टूटा हुआ था. मोड़ पर झटका लगने के कारण समर वैन से बाहर गिर गया.

कैसे हुई बच्चे की मौत?

गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट आई. मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना के तुरंत बाद वैन ड्राइवर वैन छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.
वहां मौजूद लोगों ने अन्य बच्चों को बाइक से सुरक्षित उनके घर पहुंचाया.

अन्य बच्चों की कैसी है स्थिति?

घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना मिलने पर परिजन और गांव वाले घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे. लोगों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए और बेहद नाराजगी जताई. साथ ही लोगों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की सभी गाड़ियों की हालत बहुत खराब है.

मृतक बच्चे के मामा ने क्या बताया?

मृतक बच्चे के मामा ने बताया कि आए दिन स्कूल की वैन से जुड़ी शिकायतें सामने आती रही हैं. जब लोगों ने हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने के लिए फोन किया तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया. इससे नाराज ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तुरंत सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर स्थिति संभाली. इसके बाद बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना एनएच पर हुई है. उनका बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गांव वाले और परिजनों ने दोषियों यानी स्कूल प्रबंधन और फरार वैन चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.