RJD में बदलाव की आहट, तेजस्वी यादव के हाथों में आ सकती है कमान
तेजस्वी के हाथों में पार्टी की कमान
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी की कमान अब पूरी तरह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों में सौंपी जा सकती है.
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
चर्चा है कि उन्हें पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा, जबकि लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.
औपचारिक घोषणा की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, 25 जनवरी को पटना में पार्टी कार्यसमिति की अहम बैठक बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इसी बैठक में तेजस्वी यादव की नई भूमिका की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
सभी दलों की टिकी नजर
इस बैठक पर न सिर्फ आरजेडी नेताओं, बल्कि बिहार की सियासत से जुड़े तमाम दलों की निगाहें टिकी हुई हैं.
दूसरे नंबर के नेता
तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं. नीति निर्धारण से लेकर बड़े राजनीतिक फैसलों तक में उनकी भूमिका निर्णायक रही है.
टिकट वितरण और रणनीति का जिम्मा
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही लालू प्रसाद यादव ने अधिकांश राजनीतिक अधिकार तेजस्वी को सौंप दिए थे. विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण और रणनीति का जिम्मा भी तेजस्वी ने ही संभाला था.
पार्टी में पकड़ और मजबूत
अगर तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है, तो पार्टी में उनकी पकड़ और मजबूत हो जाएगी. इससे संगठन और चुनावी रणनीति दोनों पर उनका प्रभाव औपचारिक रूप से स्थापित हो जाएगा.
लालू प्रसाद यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत लंबे समय से चिंता का विषय रही है. वे अक्सर इलाज के सिलसिले में बाहर रहते हैं और सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में पार्टी के रोजमर्रा के कामकाज और भविष्य की रणनीति तेजस्वी यादव के हवाले किए जाने की चर्चा तेज हो गई है.
चुनावी हार की समीक्षा
विदेश यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पटना स्थित सरकारी आवास पर कोर कमेटी के सदस्यों और लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक की. इन बैठकों में चुनावी हार की समीक्षा और आगे की रणनीति पर मंथन किया गया.