हार सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए लोगों को राहत की सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के 1.67 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. ये सिर्फ अफवाह नहीं, बल्कि खुद सीएम ने इस योजना का एलान एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किया है.
इससे पहले लोगों में यह भ्रम था कि क्या योजना सिर्फ प्रस्ताव है या वाकई में लागू होगी. कुछ दिन पहले 100 यूनिट फ्री बिजली की खबर आई थी, लेकिन अब नीतीश सरकार ने 125 यूनिट फ्री कर दी है. इससे आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और उनके बिजली बिलों का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा.
1 अगस्त 2025 से बिहार में हर उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. यानी अगर आपकी खपत 125 यूनिट तक है, तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. इससे हर परिवार की औसतन ₹900 से ₹950 रुपये की बचत होगी. शहरी इलाकों में 50 यूनिट तक 7.50 रुपये और उसके बाद 7.96 रुपये प्रति यूनिट दर से बिल आता है. ऐसे में ये योजना सीधे जेब पर असर डालेगी.
हालांकि योजना 1 अगस्त से लागू होनी है, लेकिन खुशखबरी ये है कि इसका असर जुलाई के बिल से ही दिखेगा. मुख्यमंत्री ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि उपभोक्ताओं को जुलाई से ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. यानी इस महीने का बिल थोड़ा हल्का रहेगा.
नीतीश सरकार ने ये भी कहा है कि अगले 3 सालों में सभी घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो सकेगी. गरीब परिवारों को बिना कोई पैसा दिए ये सोलर सिस्टम लगाया जाएगा. इससे सरकार पर भी बोझ नहीं बढ़ेगा और लोग बिजली में आत्मनिर्भर बनेंगे.
125 यूनिट फ्री बिजली योजना गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक राहत की सांस है. जहां महंगाई हर चीज को मुश्किल बना रही है, वहीं ये योजना लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में राहत पहुंचाएगी. अब देखना ये है कि ये योजना जमीन पर कितनी मजबूत तरीके से लागू होती है.