PK Rally Viral News: बिहार चुनाव 2025 की हलचल के बीच किशनगंज के बहादुरगंज में जनसुराज पार्टी की 'बदलाव सभा' एक अजीब वाकये को लेकर चर्चा में आ गई. पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर लोगों को संबोधित कर रहे थे, लेकिन भाषण के बीच ही सारा ध्यान मंच से हटकर बिरयानी की तरफ चला गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैली स्थल पर दाल-भात, सब्जी और बिरयानी का इंतज़ाम किया गया था, लेकिन जब बिरयानी की खुशबू फैलनी शुरू हुई, तो सभा में मौजूद भीड़ अचानक खाने की ओर उमड़ पड़ी. PK का भाषण चलता रहा, मगर पंडाल में कुर्सियां खाली होती गईं और खाने के काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं.
देखते ही देखते माहौल अफरा-तफरी में बदल गया. लोगों को भाषण से ज्यादा खाने की चिंता थी. सभा का स्वरूप चुनावी रैली से बदलकर जैसे शादी की दावत में तब्दील हो गया. कुछ लोग इतने बेकाबू हो गए कि दीवार पर चढ़कर बिरयानी के लिए लाइन से बचने की कोशिश करने लगे.
मौजूद लोगों ने बताया कि बिरयानी सभा स्थल से कुछ दूरी पर बनवाई जा रही थी. जैसे ही सभा समाप्त हुई, लोग सीधे उस स्थान की ओर भागे जहां बिरयानी बन रही थी. दीवार फांदकर लोग उस ओर पहुंचते दिखे और अपनी थाली में बिरयानी भरकर लौटते भी नजर आए.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग व्यवस्था को ताक पर रखकर केवल खाने के लिए आपाधापी कर रहे हैं. आयोजकों को भी इस भीड़ को संभालने में परेशानी हुई.
जनसुराज पार्टी की इस 'बदलाव सभा' में जो दृश्य सामने आए, उसने राजनीतिक मंच को एक सामाजिक भोज में बदल दिया. भाषण, मुद्दे और बदलाव की बातें पीछे छूट गईं और बिरयानी चर्चा का केंद्र बन गई. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार की राजनीति में जनता अब रैलियों में सिर्फ भाषण से नहीं, खान-पान और माहौल से भी प्रभावित होती है.