Women World Cup 2025

Bihar Elections 2025: चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, कहा– 'NDA को मजबूत करने के लिए 243 सीटों पर लड़ूंगा चुनाव'

Bihar Elections 2025: चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एनडीए को मजबूत करेगी. उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जंगलराज को लेकर हमला बोला और एकजुट होकर जीत का दावा किया.

Imran Khan claims
social media

Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ा ऐलान किया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. भोजपुर के आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, "मेरी पार्टी और मैं 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ताकि NDA को मजबूती मिले और हम एकजुट होकर विजय की ओर बढ़ें.'

अपने संबोधन में चिराग ने दो टूक कहा कि LJP (रामविलास) NDA का हिस्सा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी आस्था रखती है. उन्होंने कहा कि उनकी चुनावी रणनीति गठबंधन को और मज़बूत करने के लिए है, ना कि उससे दूरी बनाने के लिए.

जंगलराज पर कांग्रेस और RJD दोनों को घेरा

सभा में चिराग ने तथाकथित ‘जंगलराज’ के लिए सिर्फ आरजेडी नहीं, बल्कि कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "जब हम जंगलराज की बात करते हैं, तो लोग इसे सिर्फ आरजेडी से जोड़ते हैं. लेकिन उस समय कांग्रेस भी सत्ता की भागीदार थी और दोनों ने मिलकर बिहार को अराजकता की ओर धकेला.'

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न

चिराग पासवान ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने को ऐतिहासिक फैसला बताया. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने उस व्यक्ति को सम्मान दिया, जिसने जीवनभर वंचितों और पिछड़ों के हक के लिए संघर्ष किया. यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है.'

'बिहार के लिए लड़ूंगा, न कि सिर्फ बिहार से'

अपने भाषण के अंत में चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि वे विधानसभा चुनाव ज़रूर लड़ेंगे, लेकिन उनका मकसद केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राज्यहित में चुनाव लड़ना है. "लोग पूछते हैं कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं. मैं कहता हूं – बिहार से नहीं, बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा.'

India Daily