menu-icon
India Daily

'बलात्कार को देशद्रोह होना चाहिए...,' खान सर ने मुजफ्फरपुर रेप-हत्या मामले में न्याय की मांग की

इस घटना ने बिहार में सदमे की लहर दौड़ा दी है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ और बाद में उसकी मृत्यु हो गई.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Khan Sir
Courtesy: Social Media

बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ऐसे जघन्य अपराधों को ‘देशद्रोह’ की श्रेणी में रखने की मांग की. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भावुक अंदाज में खान सर, जिनका असली नाम फैजल खान है, उन्होंने देश के वकीलों से अपील की कि वे ऐसे अपराधियों का प्रतिनिधित्व करने से इनकार करें. उन्होंने इस मुद्दे पर बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से बात की, जिन्होंने भी इस घटना पर गहरी चिंता जताई.

खान सर की वकीलों से अपील

खान सर ने कहा, “मैंने इस बारे में राज्यपाल से बात की. ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए. उस देश में क्या उम्मीद की जा सकती है जहां बलात्कारियों को अच्छे वकील मिलते हैं? मैं देश के वकीलों से अनुरोध करता हूं कि यदि सभी वकील एकजुट हों ताकि बलात्कार, तेजाब हमला, महिला को जिंदा जलाने या अपहरण जैसे अपराध करने वालों को अच्छा वकील न मिले. ऐसी घटनाओं को देशद्रोह की श्रेणी में लाना चाहिए.

इस मामले पर राज्यपाल भी बहुत चिंतित थे.” इस घटना ने बिहार में सदमे की लहर दौड़ा दी है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ और बाद में उसकी मृत्यु हो गई.

राज्यपाल की संवेदना और अपील

4 जून को, बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने मुजफ्फरपुर बलात्कार-हत्या पीड़िता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और लोगों से इस मामले को राजनीतिक रंग न देने की अपील की. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए खान ने कहा, “मैं पहले यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मुझे इस मामले में की गई कार्रवाइयों की पूरी जानकारी हो.

मेरी गहरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. मैंने आज कुछ लोगों से मुलाकात की और अनुरोध किया कि वे इस मुद्दे को राजनीतिक न बनाएं. यह राजनीतिक मामला नहीं है यह पूरी तरह से मानवता का मामला है. महिलाओं की गरिमा का क्या अर्थ है? बिना महिलाओं की गरिमा सुनिश्चित किए, क्या समाज की कोई गरिमा हो सकती है?”

बिहार सरकार और पुलिस ने क्या की कार्रवाई!

इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया कि कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने सोमवार को बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.