menu-icon
India Daily

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की कार पर हमले के बाद बवाल, चुनाव आयोग की आई पहली प्रतिक्रिया

बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में पत्थर, गोबर और चप्पलें फेंकी गईं. बीजेपी ने आरजेडी पर आरोप लगाया, चुनाव आयोग ने जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

Anubhaw Mani Tripathi
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की कार पर हमले के बाद बवाल, चुनाव आयोग की आई पहली प्रतिक्रिया
Courtesy: x/ @ANI

लखीसराय: बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला होने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर पत्थर, गोबर और चप्पलें फेंकीं. इस घटना के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमले की साज़िश रचने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विजय कुमार सिन्हा अपने विधानसभा क्षेत्र लखीसराय के खोरियारी गांव में दौरे पर थे. visuals में साफ दिखाई दे रहा है कि एक भीड़ ने उनके वाहन को घेर लिया, नारेबाजी शुरू कर दी और काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया. कई लोगों को "मुर्दाबाद" के नारे लगाते और बीजेपी नेता के काफिले को गांव में प्रवेश करने से रोकते देखा गया.

सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग

विजय कुमार सिन्हा, जो लखीसराय से तीन बार के विधायक और वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, ने आरोप लगाया कि यह हमला आरजेडी समर्थकों द्वारा करवाया गया. उन्होंने कहा, 'ये आरजेडी के गुंडे हैं. उन्हें पता है कि एनडीए सत्ता में लौट रही है, इसलिए अब हिंसा और गुंडागर्दी का सहारा लिया जा रहा है.

मेरे पोलिंग एजेंट को वोट डालने नहीं दिया गया. खोरियारी के बूथ नंबर 404 और 405 पर इनका बर्ताव देखिए.' सिन्हा ने जिले की पुलिस पर भी निशाना साधा और कहा कि वे “कमजोर और डरपोक” हैं. उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की और ऐलान किया कि वह इसी गांव में धरने पर बैठेंगे.

हालांकि, जिला पुलिस प्रशासन ने इस घटना को स्थानीय ग्रामीणों का विरोध बताया और कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बिहार के डीजीपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए.

इसके कुछ घंटे बाद, डीआईजी राकेश कुमार खुद खोरियारी गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, “जब उपमुख्यमंत्री गांव पहुंचे तो कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया. मैंने खुद देखा कि उनके वाहन पर मिट्टी और गोबर के निशान थे. मामले की पूरी जांच की जाएगी.” डीआईजी ने यह भी कहा कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.

मुकाबला अत्यंत रोमांचक

वहीं, चुनावी माहौल को लेकर डीआईजी ने कहा कि मुंगेर रेंज के सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. उन्होंने बताया,' पूरे क्षेत्र में कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं हुई है. मतदान पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है.'

उधर, मतदान से पहले विजय कुमार सिन्हा ने जगदंबा मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी और फिर स्वयं मतदान किया. दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. जिनमें तेजस्वी यादव (राघोपुर), तेज प्रताप यादव (महुआ) और सम्राट चौधरी (तारापुर) शामिल हैं. एनडीए और महागठबंधन के बीच यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक और निर्णायक माना जा रहा है.