menu-icon
India Daily

बिहार में ठंड की मार, 18 जनवरी तक क्लास 8 तक के स्कूल बंद

Bihar School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड और कम तापमान के कारण दानापुर और पटना जिलों में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दानापुर में स्कूल 17 जनवरी तक और पटना में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar School Closed

Bihar School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड और कम तापमान के कारण दानापुर और पटना जिलों में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दानापुर में स्कूल 17 जनवरी तक और पटना में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश दोनों जिलों के जिला प्रशासन ने बुधवार को जारी किया.

कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सावधानी के साथ जारी रहेंगी. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े अकादमिक फंक्शन्स को इस आदेश से छूट दी गई है. पटना जिले में कक्षा 8 तक के स्कूल 5 जनवरी से ही बंद हैं.

तापमान में गिरावट: 

राज्य में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. सुपौल और अररिया जिले के फॉर्ब्सगंज में बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, रोहतास जिले के डेहरी में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को शेखपुरा में सबसे ज्यादा 24.6 डिग्री सेल्सियस और बांका में सबसे कम 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.

पटना का तापमान:

पटना में 16 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 17 जनवरी से तापमान बढ़कर 20-22 डिग्री और फिर 22-24 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. 21 जनवरी के बाद तापमान में फिर गिरावट की संभावना है.

मौसम का हाल: 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 21 जनवरी तक राज्य में मौसम ड्राई रहेगा. 17 जनवरी तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है.

फ्लाइट सेवाओं पर असर: 

बुधवार को कोहरे के कारण पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो (6E 2214) और स्पाइसजेट (SG 713) की दो फ्लाइट रद्द कर दी गईं. 14 अन्य फ्लाइट्स देरी से चलीं. पहली फ्लाइट, जो दिल्ली से पटना पहुंची, 12:17 बजे आई, जो दो घंटे देर से थी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार से पटना से बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर के लिए तीन नई दैनिक फ्लाइट सेवाएं शुरू की हैं.