menu-icon
India Daily

बिहार में सड़क पर फुर्रररर... करने वालों की अब खैर नहीं, 10 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

बिहार के अंदर सड़क पर हुड़दंग या रस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है, ऐसे लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इनका लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Bihar traffic
Courtesy: x

Bihar: बिहार में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने उन ड्राइवर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिन्होंने तीन बार या उससे अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. इन ड्राइवर्स के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द या निलंबित करने की सिफारिश की गई है. इसके तहत लगभग 10,000 लोगों के लाइसेंस पर असर पड़ेगा. यह कार्रवाई खासतौर पर सिग्नल तोड़ने, तेज गति से गाड़ी चलाने, ओवरलोडिंग और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने जैसे नियम उल्लंघन को लेकर की जा रही है.

बिहार पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ट्रैफिक) सुधांशु कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो पहले उसका लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. अगर फिर भी उस व्यक्ति का उल्लंघन जारी रहता है, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. इस कार्रवाई के तहत राज्य के विभिन्न जिलों से 10,000 से ज्यादा ड्राइवरों के खिलाफ सिफारिश भेजी गई है, जिनकी लाइसेंस निलंबन या रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है.

पटना में महिला पुलिसकर्मी होंगी तैनात

इसके अलावा, 26 जनवरी से पटना शहर के 54 ट्रैफिक चेकपोस्टों पर केवल महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इन चेकपोस्टों पर 310 से अधिक महिला पुलिसकर्मी, जिनमें अधिकारी भी शामिल होंगे, अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. यह कदम बिहार पुलिस की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

सुरक्षित यातायात की मुहिम

इस सख्ती के साथ ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि सड़कों पर सुरक्षा बढ़े और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता को सुरक्षित यातायात की सुविधा मिल सके. दरअसल, इस तरह का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो सड़क पर खतरनाक ड्राइविंग करते हैं. उनसे कई बार दूसरे लोग भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.