menu-icon
India Daily

WD WD WD WD WD WD WD WD....अर्शदीप सिंह ने अपने घर में डाला 13 बॉलों का ओवर, इस 'शर्मनाक लिस्ट' में हुए शामिल

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया. अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का ओवर डाला और इस दौरान उन्होंने कुल 7 वाइड गेंदे डाली, जिसे देखकर हेड कोच गौतम गंभीर भी हैरान रह गए.

auth-image
Edited By: Anuj
Arshdeep Singh

स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराज यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया. खासकर, क्विंटन डि काक ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 

हेड कोच गौतम गंभीर हुए हैरान

इस बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया. अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों का ओवर डाला और इस दौरान उन्होंने कुल 7 वाइड गेंदे डाली, जिसे देखकर हेड कोच गौतम गंभीर भी हैरान रह गए, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. 

एक ओवर में 18 रन खर्च किए

अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 11वें ओवर में 18 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 7 वाइड गेंद फेंकी. डिकॉक ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, जिसके बाद अर्शदीप दबाव में नजर आए. इससे पहले टी-20 इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया था. हालांकि, मोहम्मद शमी ने वनडे मुकाबले में 17 गेंद का ओवर फेंके था, जिसमें 7 वाइड और 4 नो बॉल थी. 

टी-20 इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी-

13 गेंद- नवीन-उल-हक बनाम जिम्बाब्वे
13 गेंद- अर्शदीप सिंह बनाम साउथ अफ्रीका 
12 गेंद- सिसंडा मगाला बनाम पाकिस्तान

पहले मुकाबले का हाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 176 रनों की जरूरत थी. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम मात्र 74 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने इस मुकाबले को 101 रनों से अपने नाम कर लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.

भारत की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपाम्ला, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी.