Bihar Mahagathbandhan Vs NDA: बीजेपी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव में NDA के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को कथित रूप से तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए महागठबंधन पर निशाना साधा है. एक निजी न्यूज चैनल के साथ गृह मंत्री के साक्षात्कार का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए, भाजपा ने कहा कि शाह की टिप्पणी को उन लोगों द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति करना चाहते हैं.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. शाह ने कहा कि हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा को पहले से ही नीतीश कुमार जी पर पूरा भरोसा है, और साथ ही बिहार की जनता को भी उन पर भरोसा है.
क्या एनडीए के सत्ता में आने पर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? इस सवाल के जवाब में पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं कौन होता हूं यह तय करने वाला कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा? गठबंधन में कई दल हैं. चुनाव के बाद, हमारे गठबंधन सहयोगियों के विधायक दल के नेता बैठकर अपने नेता का फैसला करेंगे. क्या भाजपा ज़्यादा सीटें जीतने पर मुख्यमंत्री पद पर दावा करेगी? इस पर शाह ने कहा कि हमारी पार्टी के पास अभी भी जदयू से ज़्यादा विधायक हैं. फिर भी, नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री हैं.
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने भी दोहराया कि अगर एनडीए सरकार बनाती है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि एनडीए 2025 का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा. उन्होंने चुनाव के बाद की स्वाभाविक प्रक्रिया के बारे में बताया. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. इस पर कोई बहस या असहमति नहीं है.
क्लिप काट कर झूठ फैलाना छोड़ो और चेक करो कि आपका गठबंधन बचा है कि नहीं?
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 17, 2025
अपनी सीट शेयरिंग तो घोषित नहीं कर पा रहे। कथित महागठबंधन पूरी तरह लठबंधन में बदल चुका है। कौन किस सीट पर उम्मीदवार उतार रहा किसी को पता नहीं।
इसलिए एनडीए की चिंता छोड़ो और अपना कुनबा देखो। आपके पैरों के… https://t.co/DOQzfDTbA3 pic.twitter.com/m4rMN6Knfz
वही. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शाह की टिप्पणी का फायदा उठाते हुए दावा किया कि भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर अनिश्चित है. विपक्षी दल ने इस स्थिति की तुलना महाराष्ट्र से की है और आरोप लगाया है कि भाजपा नीतीश कुमार के साथ एकनाथ शिंदे जैसा व्यवहार कर सकती है. उन्हें मुख्यमंत्री पद से वंचित करने से पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बता सकती है. राजद प्रवक्ता कंचना यादव ने इंटरव्यू का क्लिप शेयर करते हुए कहा कि अमित शाह ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार उनके मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं.