menu-icon
India Daily

Bihar Election: अमित शाह ने सीएम नीतीश को लेकर कहा कुछ ऐसा कि मचा राजनीतिक घमासान, BJP ने महागठबंधन पर बोला हमला

Bihar Mahagathbandhan Vs NDA: क्या एनडीए के सत्ता में आने पर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? इस सवाल का अमित शाह द्वारा दिए गए जवाब को राजद ने सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है और सीएम नीतीश के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए, जिसपर अब बीजेपी ने निशाना साधा है.

Kanhaiya Kumar Jha
Bihar Election: अमित शाह ने सीएम नीतीश को लेकर कहा कुछ ऐसा कि मचा राजनीतिक घमासान, BJP ने महागठबंधन पर बोला हमला
Courtesy: Social Media

Bihar Mahagathbandhan Vs NDA: बीजेपी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव में NDA के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को कथित रूप से तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए महागठबंधन पर निशाना साधा है. एक निजी न्यूज चैनल के साथ गृह मंत्री के साक्षात्कार का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए, भाजपा ने कहा कि शाह की टिप्पणी को उन लोगों द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति करना चाहते हैं.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. शाह ने कहा कि हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा को पहले से ही नीतीश कुमार जी पर पूरा भरोसा है, और साथ ही बिहार की जनता को भी उन पर भरोसा है.

सीएम नीतीश को लेकर क्या कहा था अमित शाह ने?

क्या एनडीए के सत्ता में आने पर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? इस सवाल के जवाब में पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं कौन होता हूं यह तय करने वाला कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा? गठबंधन में कई दल हैं. चुनाव के बाद, हमारे गठबंधन सहयोगियों के विधायक दल के नेता बैठकर अपने नेता का फैसला करेंगे. क्या भाजपा ज़्यादा सीटें जीतने पर मुख्यमंत्री पद पर दावा करेगी? इस पर शाह ने कहा कि हमारी पार्टी के पास अभी भी जदयू से ज़्यादा विधायक हैं. फिर भी, नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री हैं.

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने भी दोहराया कि अगर एनडीए सरकार बनाती है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि एनडीए 2025 का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा. उन्होंने चुनाव के बाद की स्वाभाविक प्रक्रिया के बारे में बताया. नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. इस पर कोई बहस या असहमति नहीं है.

BJP पर RJD का वार, बीजेपी ने किया पलटवार

वही. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शाह की टिप्पणी का फायदा उठाते हुए दावा किया कि भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर अनिश्चित है. विपक्षी दल ने इस स्थिति की तुलना महाराष्ट्र से की है और आरोप लगाया है कि भाजपा नीतीश कुमार के साथ एकनाथ शिंदे जैसा व्यवहार कर सकती है. उन्हें मुख्यमंत्री पद से वंचित करने से पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बता सकती है. राजद प्रवक्ता कंचना यादव ने इंटरव्यू का क्लिप शेयर करते हुए कहा कि अमित शाह ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार उनके मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं.