menu-icon
India Daily

Bihar Elections 2025: महागठबंधन में इन सीटों को लेकर भूचाल, RJD, कांग्रेस और VIP के बीच गर्माया मामला

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने पहली उम्मीदवार सूची जारी की है, जिसमें कई बड़े नेताओं को फिर मौका मिला है. कांग्रेस प्रमुख कुटुम्बा से चुनाव लड़ेंगे, आनंद शंकर और शकील अहमद भी मैदान में हैं. लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद साफ नजर आ रहे हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में इन सीटों को लेकर भूचाल, RJD, कांग्रेस और VIP के बीच गर्माया मामला
Courtesy: Pinterest

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने कई बड़े नेताओं को फिर से मौका दिया है. कांग्रेस प्रमुख स्वयं कुटुम्बा से चुनाव लड़ेंगे, औरंगाबाद के आनंद शंकर को दोबारा टिकट मिला है, जबकि शकील अहमद और नीतू कुमारी भी अपनी-अपनी सीटों से मैदान में हैं. लेकिन महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर गंभीर मतभेद उभर कर सामने आए हैं.

RJD, कांग्रेस, VIP और वाम दलों के बीच कई सीटों पर टकराव हो रहा है. उदाहरण के लिए, बछवारा में कांग्रेस और सीपीआई के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का नामांकन किया है. मटिहानी सीट पर भी कांग्रेस, RJD और सीपीएम के बीच तालमेल नहीं बन पाया है.

सीटों को लेकर पार्टी नें झड़प

कई सीटें ऐसी हैं जो पहले कांग्रेस के पास थीं, लेकिन अब RJD ने उन पर दावेदारी जताई है. जैसे जाले, वैशाली, लालगंज, वारसलिगंज और नरकटियागंज जैसी सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच टकराव साफ दिख रहा है. नरकटियागंज में RJD यादव उम्मीदवार चाहता है, जबकि कांग्रेस यहां ब्राह्मण उम्मीदवार पर अड़ी हुई है.

इन सीटों पर लेकर मुकाबला गर्माया

इसके अलावा, RJD और वीआईपी के बीच भी सीटों को लेकर विवाद है. सिमरी बख्तियारपुर और गौराबौराम सीटों पर दोनों दलों के बीच मुकाबला गर्माया हुआ है. RJD ने सिमरी बख्तियारपुर से युसुफ सलाउद्दीन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि वीआईपी के नेता मुकेश सहनी भी वहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

इस तरह, बिहार के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गहरे मतभेद और दोस्ताना टकराव ने चुनावी सरगर्मी को और भी तेज कर दिया है. अब यह देखने वाली बात होगी कि महागठबंधन के दल इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं और चुनाव में जनता की क्या प्रतिक्रिया होती है.