menu-icon
India Daily

Khesari Lal Yadav Networth: नेता बने खेसारी लाल यादव ने पैसों के लिए कभी सड़कों पर बेचा था लिट्टी-चोखा, आज नेटवर्थ सुन हिल जाएगा दिमाग!

Bihar Assembly Election 2025: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम कौन नहीं जानता होगा. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं, फिल्में करोड़ों कमाती हैं और फैंस की दीवानगी तो देखते ही बनती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये 'हिट मशीन' कभी सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचा करते थे? आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी के टिकट पर छपरा से मैदान में उतर चुके खेसारी की कहानी मेहनत, संघर्ष और सफलता की अनोखी मिसाल है.

antima
Edited By: Antima Pal
Khesari Lal Yadav Networth: नेता बने खेसारी लाल यादव ने पैसों के लिए कभी सड़कों पर बेचा था लिट्टी-चोखा, आज नेटवर्थ सुन हिल जाएगा दिमाग!
Courtesy: social media

Khesari Lal Yadav Networth: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम कौन नहीं जानता होगा. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं, फिल्में करोड़ों कमाती हैं और फैंस की दीवानगी तो देखते ही बनती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये 'हिट मशीन' कभी सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचा करते थे? आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी के टिकट पर छपरा से मैदान में उतर चुके खेसारी की कहानी मेहनत, संघर्ष और सफलता की अनोखी मिसाल है. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के रोचक किस्से और वो नेटवर्थ जो सुनकर आप दंग रह जाएंगे. 

खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. उनका जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार के सारण जिले के सरायलोह गांव में एक गरीब किसान परिवार में हुआ. घर की हालत इतनी खराब थी कि बारिश में उनका कच्चा मकान ढह गया था. पिता मंगरू लाल यादव सुबह चना बेचते और रात को सिक्योरिटी गार्ड का काम करते. बचपन से ही खेसारी को गायकी का शौक था. स्कूल के दिनों में वे रामलीला-महाभारत में गाते-नाचते, लेकिन गरीबी ने सपनों पर पहाड़ तोड़ दिया.

पैसों के लिए कभी सड़कों पर बेचा था लिट्टी-चोखा

12 साल की उम्र में घर छोड़कर दिल्ली पहुंचे, जहां दूध बेचा, लिट्टी-चोखा की ठेली लगाई. कभी-कभी तो भूखे पेट सोना पड़ता था. यहां तक कि भोजपुरी सितारों के घरों में नौकर का काम भी किया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव ने शादियां-बारातों में गाना गाकर पैसे कमाए. संघर्ष के दिनों में खेसारी की पत्नी चंदा देवी ने उनका साथ दिया. दोनों की शादी हुई, दो बच्चे हुए बेटा युगराज और बेटी. चंदा ने भी कठिनाइयों में हौसला बढ़ाया, फिर आया टर्निंग पॉइंट.

2000 के दशक में भोजपुरी एल्बम्स से शुरुआत की. 'माल भेटे मेला में' जैसे गाने हिट हुए। 2011 में पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' आई, लेकिन असली धमाका 2012 की 'साजन चले ससुराल' से हुआ. उसके बाद तो खेसारी लाल यादव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'बलम जी लव यू', 'नागदेव', 'लिट्टी चोखा', 'डोली सजा के रखना' जैसी 70 से ज्यादा फिल्में. वे 5000 से अधिक गाने गा चुके हैं.

आज नेटवर्थ सुन हिल जाएगा दिमाग!

खेसारी की खासियत है उनका देसी अंदाज डायलॉग्स जैसे 'ईश्वर एक बा, इंसान एक बा, मजहब एक बा और हमारी मोहब्बत एक बा...' सीधे दिल को छू जाते हैं. आज खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप पर हैं. एक फिल्म के लिए 50-60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. स्टेज शोज में 10-15 लाख चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह यूट्यूब, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और म्यूजिक से खूब कमाई करते हैं. 2021 में उनकी अनुमानित नेटवर्थ 28 से 30 करोड़ रुपये के बीच हैं.