Bihar Elections: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार (26 सितंबर) को घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है, तो वह "माई बहन मान योजना" शुरू करेगी. इस प्रस्तावित योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े समुदायों की महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी.
मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा, मां योजना शुरू की जाएगी, बेटी योजना शुरू की जाएगी, और माई बहन मान योजना शुरू की जाएगी. हर ब्लॉक और पंचायत में महिलाओं का यह विशाल जमावड़ा लोगों की बदलाव की चाहत को दर्शाता है. इस बार बदलाव जरूर होगा. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मौजूदा सरकार से व्यापक असंतोष है और लोग एक विकल्प चाहते हैं.
नवरात्र के पावन पर्व में बिहार की देवी स्वरूप आधी आबादी से “ महिला सशक्तिकरण संवाद” किया। बिहार की हर महिला माँ दुर्गा का स्वरूप है, माँ-बहन और बेटी के रूप में एक महिला हमेशा ही त्याग, समर्पण, साहस और सेवा का वो प्रतिरूप होती है जो देश, राज्य, समाज और परिवार के विकास की दशा और… pic.twitter.com/RxPja8iStl
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 26, 2025
एनडीए सरकार की आलोचना
तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर तीखा हमला बोलते हुए इसे बिना किसी दूरदर्शिता वाली "नकलची" सरकार बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अक्सर राजद द्वारा घोषित नीतियों को ही अपना लेती है. पटना में अति पिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम के शुभारंभ पर उन्होंने कहा, "यह सरकार 'नकलची' सरकार है... हो सकता है कि वे आज हमने जो घोषणाएं की हैं, उनकी नकल करें."
नीतीश कुमार पर निशाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "लोग कह रहे हैं, 2005 से 2025, बहुत हुए नीतीश. नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है; उन्हें पता ही नहीं है कि क्या हो रहा है. बिहार सरकार दो लोग चला रहे हैं अमित शाह और नरेंद्र मोदी.