Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की महिलाओं के लिए आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभांरभ करेंगे. इस प्रोग्राम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट्स में 10,000 रुपये ट्रांसफर करेंगे. इसकी कुल राशि 7,500 करोड़ रुपये के बराबर होगी.
इस योजना के जरिए वित्तीय सहायता महिलाओं को अपना बिजनेस या अपनी पसंद की इनकम प्रॉड्यूसिंग एक्टिविटीज शुरू करने में मदद करेगी, जिससे वो समाज में आर्थिक रूप से ज्यादा स्वतंत्र और सशक्त बन सकेंगी.
Prime Minister @narendramodi to Launch Bihar’s Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana
🔹To promote women’s empowerment through self-employment and livelihood opportunities
🔹Financial assistance be provided to one woman from each family in the state under the scheme
🔹PM to… pic.twitter.com/jg9jPqGFsP— DD News (@DDNewslive) September 26, 2025Also Read
इस योजना का मुख्य लक्ष्य बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. यह प्रोग्राम महिलाओं के लिए खुद का बिजनेस खड़ा करने में मदद करेगा, जिससे फाइनेंशियल स्थिति और सोशल स्थिति में सुधार होगा. यह योजना बिहार के हर परिवार की एक महिला को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इस धनराशि से वो अपनी पसंद का काम या बिजनेस शुरू कर सकेंगी. इससे उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद मिलेगी.
इस योजना का लाभ उठाने वाली हर महिला को 10,000 रुपये मिलेंगे. यह धनराशि DBT के जरिए सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
महिलाओं को प्रोग्राम के बाद के चरणों में उनकी प्रगति के आधार पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मिल सकती है.
महिलाएं इस धनराशि का इस्तेमाल अपनी पसंद के किसी भी छोटे बिजनेस या आजीविका गतिविधि, जैसे कृषि, पशुपालन, सिलाई, बुनाई या यहां तक कि हैंडक्राफ्ट्स में कर सकती हैं.
यह योजना न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, बल्कि कम्यूनिटी हेल्प भी प्रदान करेगी.
इस पहल के जरिए सरकार का लक्ष्य बिहार में महिलाओं के लिए एक मजबूत सहायता उपलब्ध कराना है. इससे उन्हें स्वतंत्र बनने और अपने कम्यूनिटी के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.