menu-icon
India Daily

कॉलेज की छत से गिरकर हुई छात्रा की मौत, स्टूडेंट्स में आक्रोश; पुलिस के साथ हुई झड़प

Bihar Student Death: बिहार में स्थित नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दुखद घटना हुई, जिसमें एक स्टूडेंट की छत से गिरकर मौत हो गई है. 

Shilpa Shrivastava
कॉलेज की छत से गिरकर हुई छात्रा की मौत, स्टूडेंट्स में आक्रोश; पुलिस के साथ हुई झड़प
Courtesy: Grok AI

Bihar Student Death: बिहार के चांदीपुर में स्थित नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दुखद घटना सामने आई है. बुधवार को छत से गिरकर सोनम कुमारी नाम की एक छात्रा की दुखद मौत हो गई. यह कैसे हुआ और क्यों हुआ, ये अभी तक तो कई नहीं जानता है. कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि वो एग्जाम में अच्छे नंबर न आने के चलते वो काफी स्ट्रेस में थी. हालांकि, परिवार का कहना है कि यह सच नहीं है. 

इस घटना के बाद स्टूडेंट्स, कॉलेज के प्रिंसिपल गोपालनंदन से काफी नाराज हो गए. स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रिंसिपल को जरा भी परवाह नहीं थी और उन्होंने कॉलेज की गाड़ी को सोनम को अस्पताल ले जाने से भी मना कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी गाड़ी गंदी हो. 

स्टूडेंट्स कर रहे न्याय की मांग:

स्टूडेंट्स के अनुसार, अगर उसे जल्दी अस्पताल ले जाया जाता तो शायद वह अभी जिंदा होती है. जिस रात यह घटना हुई, उस रात कई छात्र चांदी रेफरल अस्पताल में इकट्ठा हो गए. ये सभी न्याय की मांग कर रहे थे. इस दौरान हालात बेकाबू हो गए और कुछ छात्रों ने एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. सिर्फ यही नहीं, एक स्कूटर में आग भी लगा दी. 

पुलिस के साथ भी स्टूडेंट्स की झड़प भी हुई, जिन्होंने छात्रों पर लाठियां और लात-घूंसे बरसाकर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. पुलिस ने पत्रकारों को भी घटना की रिकॉर्डिंग करने से रोक दिया. छात्र अब प्रिंसिपल को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि उनकी लापरवाही के कारण सोनम की मौत हुई. 

नालंदा पहुंची पुलिस:

पुलिस स्थिति को शांत करने के लिए अस्पताल पहुंची और सुबह तक स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए काम करती रही. कॉलेज और प्रशासन फिलहाल इस घटना की जांच कर रहे हैं.